Hyundai Venue N Line Pre Booking Started: हुंडई वेन्यू (Hyundai Venue) कंपनी की एक कॉम्पैक्ट SUV कार है. भारत में पहली बार लॉन्च होने के बाद ही इस कार को भारत में काफी पसंद किया जाने लगा. समय से साथ इस कार में काफी अपडेट और बदलाव किये जाते रहे हैं. बता दें Hyundai ने अपने Venue N Line एडिशन को भारत में 6 सितम्बर को लॉन्च कर सकती है. लेकिन, लॉन्च होने से पहले ही इस कार की प्री बुकिंग शुरू कर दी गयी है. अगर आप चाहें तो इस कार को क्लिक टू बाय प्लेटफॉर्म पर जाकर ऑनलाइन बुक कर सकते हैं या फिर पैन इंडिया में Hyundai सिग्नेचर आउटलेट से भी इस कार की ऑफलाइन बुकिंग कर सकते हैं. इस कार को 21 हजार रुपये का टोकन अमाउंट जमा करके बुक किया जा सकता है.
संबंधित खबर
और खबरें