डॉलर के मुकाबले रुपये में गिरावट का असर भारतीय कार बाजार पर! महंगी हो सकती हैं Lexus की कारें

लागत मूल्य बढ़ रहा है और मुद्रा विनिमय दरों के कारण भी दबाव बना हुआ है.” रुपया 17 अक्टूबर को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 83.25 के भाव पर बंद हुआ था. लेक्सस अगले महीने से वाहनों की कीमतें बढ़ाने पर विचार कर रही है.

By Abhishek Anand | October 18, 2023 9:11 PM
an image

लग्जरी कार विनिर्माता कंपनी लेक्सस लागत बढ़ने और डॉलर के मुकाबले रुपये की कीमत में आ रही गिरावट को देखते हुए अगले महीने से वाहनों की कीमतें बढ़ाने पर विचार कर रही है.

लेक्सस भारत में छह मॉडलों की बिक्री करती है जिनकी कीमत 62 लाख रुपये से तीन करोड़ रुपये तक है.

जापानी वाहन विनिर्माता टोयोटा की लग्जरी कार इकाई लेक्सस ने भारतीय बाजार में अपने सातवें मॉडल लेक्सस एलएम के लिए ऑर्डर लेने भी शुरू कर दिए हैं.

लेक्सस इंडिया के अध्यक्ष नवीन सोनी ने कहा, “लागत मूल्य बढ़ रहा है और मुद्रा विनिमय दरों के कारण भी दबाव बना हुआ है.” रुपया 17 अक्टूबर को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 83.25 के भाव पर बंद हुआ था.

उन्होंने कहा कि कंपनी इस महीने के अंत में मूल्य वृद्धि की मात्रा के बारे में चर्चा शुरू करेगी और यह वृद्धि नवंबर महीने से लागू की जाएगी. मौजूदा त्योहारी सीजन पर सोनी ने कहा कि मांग मजबूत बनी हुई है और एलएम मॉडल की 150 इकाइयों की बुकिंग हो चकी हैं. हालांकि कंपनी ने अभी तक एलएम मॉडल की कीमत का खुलासा नहीं किया है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Automobile news

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version