घर में बिल्ली रखने के ये हैं फायदे
पालतू जानवरों के रूप में अगर हम अपने घर में बिल्लियों को पालते हैं तो इससे मनुष्यों के मानसिक स्वास्थ्य पर सकारात्मक प्रभाव पड़ता है. यह खूबसूरत प्रजाति मानसिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देकर तनाव के स्तर को कम करती है. बिल्लियां शारीरिक और संज्ञानात्मक कार्य करने में मनुष्य की सहायता भी करती हैं. बता दें बिल्लियां अपने मालिक से बहुत ही जुड़ी हुई होती है भले ही वह इस चीज को न दर्शाये लेकिन वे अपने मालिक से बहुत ही ज्यादा प्यार करती है.
Also Read: YouTube जल्द लेकर आ रहा नया फीचर, ऐसे करता है काम
5000 साल से है हमारी दोस्त
बिल्लियों का अस्तित्व पृथ्वी पर लाखों वर्षों से हैं. शिकारियों ने पहली बार बिल्लियों को पालतू बनाने की शुरुआत की थी, इन्ही शिकारियों ने इन्हे अपने साथी के रूप में माना. ऐतिहासिक साक्ष्यों के आधार पर, मनुष्यों ने लगभग 5,000 साल पहले पहली बार बिल्लियों को अपना पालतू बनाया था.
काफी विकसित हो चुकी हैं बिल्लियां
पहले की तुलना में मॉडर्न युग में बिल्लियां काफी विकसित हो चुकी है. बता दें बिल्लियां कई शारीरिक और व्यवहारिक विशेषताओं के साथ वर्तमान प्रजाति बनने से पहले हजारों वर्षों के विकास से गुजरी है. हालांकि, सदियों से बिल्लियां कैसे विकसित हुई हैं, यह एक रोमांचक विषय है. बिल्लियों की कई नस्लें पायी जाती है. लेकिन, अधिकतर इन सभी के स्वभाव एक ही जैसे होते हैं.
Also Read: Google ने शुरू की ‘इंडिया की उड़ान’ परियोजना, 10वीं कक्षा तक के छात्र ले सकेंगे हिस्सा
ऐसी होती है बिल्लियों की बनावट
बिल्लियों के शारीरिक गुणों को देखें तो उनकी बनावट काफी लचीली होती है. वे कहीं से भी कूदें तो सीधे अपने पैरों पर ही खड़े होते हैं. बिल्लियां अपने दांतों और पंजों का इस्तेमाल चूहे जैसे छोटे आकार के जीवों को पकड़ने के लिए करते हैं.
ऐसा होता है बिल्लियों का स्वभाव
पालतू जानवर होने के बावजूद इनका स्वभाव अलग किस्म का होता है. ये दूसरे जानवरों की तुलना में कम संवेदनशील होती हैं. उदाहरण के लिए, बिल्लियों की दृष्टि कुत्तों की तुलना में कम देख सकती है, लेकिन उनकी सुनने की क्षमता बहुत बेहतर होती है.
इस वजह से माने जाते हैं जबरदस्त शिकारी
बिल्लियों के बारे में कई रोचक बातें हैं. वे बिलकुल बिना आवाज किये चुपचाप आगे बढ़ सकते हैं, जिससे वे अन्य जानवरों का शिकार करने और बड़े शिकारियों से खुद को बचाने में सक्षम हो जाते हैं. एक बिल्ली अपनी ऊंचाई से 6 गुना ज्यादा दूर तक कूद सकता है. बिल्लियों को सोना काफी पसंद हैं और इसी वजह से वे अपने जीवन का 50 प्रतिशत समय सोते हुए गुजारती है.
Also Read: YouTube के जरिये भी आपके स्मार्टफोन में पहुंच रहा Malware, ये है बचने का तरीका