iPhone 13 price & offer
आईफोन 13 की MRP 79,900 रुपये है. अगर आप इसे ऐपल के इनवेंट स्टोर Invent Store से खरीदते हैं, तो बिना किसी ऑफर के इसे 10 हजार रुपये सस्ते में यानी केवल 69,900 रुपये में खरीदा जा सकता है. इसके साथ ही, इस पर बैंक ऑफर्स भी लागू होते हैं. HDFC Bank Credit Card होने पर आपको यह फोन 4 हजार रुपये सस्ता मिल सकता है. यह कैशबैक 120 दिन के अंदर अकाउंट में क्रेडिट हो जाएगा.
Also Read: Apple जल्द लेकर आ रहा नया फीचर, अब यूजर्स बारिश में भी बिना किसी झंझट के इस्तेमाल कर सकेंगे अपना iPhone
iPhone 13 flipkart & offer
Apple का यह फोन ऑनलाइन भी ऑर्डर किया जा सकता है. अगर आप iPhone 13 को Flipkart से खरीदते हैं तो आप पुराने फोन के बदले नया आईफोन खरीद सकते हैं और Exchange Offer के तहत आपको इसपर छूट भी मिलेगी. एक्सचेंज ऑफर के तहत यह फोन खरीदने पर 14,500 रुपये का डिस्काउंट अलग से मिल सकता है. इसमें 2 हजार रुपये का स्पेशल डिस्काउंट भी मिलेगा. फ्लिपकार्ट इस फोन की डिलीवरी 2 दिन के अंदर कर देगा.
iPhone 13 की खूबियां क्या हैं?
iPhone 13 की खूबियों के बारे में बात करें, तो Apple ने इस फोन को 2021 में बाजार में उतारा था. ऐपल फोन अपनी कीमत और फीचर्स की वजह से हमेशा चर्चा में रहता है. हमने 128GB स्टोरेज वाले iPhone 13 की कीमत की जानकारी आपके साथ साझा की है. इस फोन पर आपको 1 साल की वारंटी मिलती है. iPhone 13 की Display भी काफी बेहतर है. इसमें आपको 6.1 inch की XDR OLED Display मिलती है. इसमें एडवांस डुअल कैमरा भी मिलता है. बता दें कि iPhone 13 सबसे ज्यादा बिकने वाले iPhone की लिस्ट में शामिल है.
Also Read: iPhone Hidden Features: आईफोन में मौजूद हैं ये छिपे फीचर्स, ऐसे करते हैं काम