‘स्कोर’ रिपोर्ट में इस बात का भी खुलासा किया गया है कि केबल या डीटीएच की तुलना में स्मार्ट टीवी पर आईपीएल को स्ट्रीम करके देखने वाले दर्शकों की तादाद कहीं अधिक है. कनेक्टेड टीवी पर 62% और केबल/डीटीएच पर मात्र 38% दर्शकों ने आईपीएल देखा. रिपोर्ट में दावा किया गया है कि टीवी पर दर्शकों की कुल संख्या भी लगातार गिर रही है.
Also Read: Jio Cinema के लिए अब पैसे वसूलेगी रिलायंस, IPL के बाद यूजर्स की जेब होगी ढीली
दर्शकों के आईपीएल देखने के पैटर्न में भी दिलचस्प बदलाव हुए हैं. रिपोर्ट के मुताबिक 52% लोग टीवी और मोबाइल दोनों पर आईपीएल देखना पसंद करते हैं. 30% दर्शक ऐसे हैं जो केवल मोबाइल पर आईपीएल देखते हैं और केवल 18% अभी भी टीवी से चिपके हैं. आंकड़ों पर नजर डालें तो साफ है कि एक तिहाई दर्शक जियो-सिनेमा से सीधे जुड़े हैं. जबकि 50 फीसदी से अधिक दर्शक मोबाइल और टीवी दोनों का इस्तेमाल कर रहे हैं.
सिंक्रोनाइज इंडिया और यूनोमर की स्कोर (SCORE) रिपोर्ट तैयार करने के लिए यूनोमर मार्किट रिसर्च प्लेटफॉर्म पर डेली डेटा इकट्ठा किया जाता है. आईपीएल के पहले दो हफ्तों में लिये गए सैंपल के आधार पर यह रिपोर्ट तैयार की गई है. सैंपल मुंबई, दिल्ली, बैंगलोर, चेन्नई, कोलकाता, अहमदाबाद, हैदराबाद, लखनऊ, लुधियाना और जयपुर से एकत्रित किये गए हैं.
Also Read: IPL On Jio Cinema: टीवी पर पहले IPL मैच को मिले 40 फीसदी कम एडवरटाइजर्स, डिजिटल ने लगायी बड़ी सेंध