2जी ग्राहक बेस में बड़ी सेंध
जेपी मॉर्गन की रिपोर्ट के मुताबिक, एयरटेल ने हाल ही में 2जी के प्लान्स की कीमतें बढ़ाई थीं. 2जी के 99 रुपये वाले सबसे कम कीमत के प्लान को 155 रुपये कर दिया गया था. रिलायंस जियो 2जी नेटवर्क पर काम नहीं करता और वोडाफोन-आइडिया लगातार अपने ग्राहक गंवा रहा है. इसलिए एयरटेल को इस कीमत बढ़ोतरी से कमाई बढ़ने की खासी उम्मीदें थीं. अब जियो भारत 4जी फोन के लॉन्च के बाद एयरटेल के 2जी ग्राहक बेस में बड़ी सेंध लग सकती है. रिलायंस जियो का दावा, 10 करोड़ ग्राहकों को जियो भारत के जरिये जोड़ने का है.
Also Read: Jio Bharat V2: रिलायंस जियो लायी 999 रुपये का 4G फोन, मंथली रिचार्ज 123 रुपये का
एयरटेल के लिए खतरे की घंटी
सिर्फ 2जी कैटेगरी में ही नहीं, प्रीमियम यानी 4जी कैटेगरी में भी एयरटेल मुश्किल में फंसती दिखाई दे रही है. जेपी मॉर्गन की रिपोर्ट के मुताबिक, मार्च 23 में जियो नये किफायती 4जी पोस्टपेड प्लान्स लेकर आया था. प्रीमियम कैटेगरी में यह प्लान ग्राहकों को लुभाने में कामयाब हुए हैं. इसके साथ ही जियो की निकटतम प्रतिद्वंद्वी एयरटेल के लिए जियो भारत ने 2जी में खतरे की घंटी बजा दी है.
2जी ग्राहकों को अपनी ओर खींचने का दम
रिपोर्ट में जियो भारत के फीचर्स और कीमत को भी शानदार बताया गया है. 999 रुपये की कीमत वाला जियो भारत 2जी ग्राहकों को अपनी तरफ खींचने का दम रखता है. इसमें एचडी वॉयस कॉलिंग, एफएम रेडियो, 128 जीबी का एसडी मेमरी कार्ड सपोर्ट जैसे फीचर हैं. मोबाइल में 4.5 सेमी की टीएफटी स्क्रीन, 0.3 मेगापिक्सल का कैमरा, 1000 mAh की बैटरी, 3.5 mm का हेडफोन जैक, पावरफुल लाउडस्पीकर और टाॅर्च मिलती है. इसमें जियो सिनेमा, जियो सावन और जियो पे जैसे फीचर्स भी मिलते हैं.