Jio के इस रिचार्ज में पाएं 1 महीने की वैलिडिटी और अनलिमिटेड फायदे, कीमत 260 रुपये से भी कम

Reliance Jio ने अपने पोर्टफोलियो में हाल ही में एक नया प्लान जोड़ा है. इस प्लान में यूजर्स को पूरे 30 या 31 दिनों की वैलिडिटी मिलेगी. इस प्लान की कीमत 260 रुपये से भी कम रखी गयी है. चलिए इस प्लान से जुड़ी सभी बातें विस्तार से जानते हैं.

By Vyshnav Chandran | September 24, 2022 7:40 AM
feature

Reliance Jio New Plan: वैसे तो रिलायंस जियो के पोर्टफोलियो में कई सारे रिचार्ज प्लान्स मौजूद हैं. इनमें से आओ अपनी जरुरत और बजट के हिसाब से कोई भी रिचार्ज प्लान चुन सकते हैं. बता दें Jio के पास जितने भी प्लान्स मौजूद हैं उनमें अभी तक कोई भी ऐसा प्लान मौजूद नहीं था जिनकी वैलिडिटी पूरे 1 महीने की हो. लेकिन, हाल ही में TRAI द्वारा जारी किये गए निर्देशों के बाद Reliance Jio ने अपने पोर्टफोलियो में 259 रुपये के प्लान को शामिल कर लिया है. इस प्लान से रिचार्ज कराने पर अब यूजर्स को 28 दिनों की नहीं बल्कि, पूरे महीने की वैलिडिटी मिलेगी. चाहे वह महीना 30 दिनों का हो या फिर 31 दिनों का. चलिए Reliance Jio के 259 रुपये के प्लान के बारे में विस्तार से जानते हैं.

Reliance Jio बना पहला टेलीकॉम नेटवर्क 

TRAI के द्वारा जारी किये गए निर्देशों के बाद Relaince Jio पहली कंपनी बनी जिसने अपने पोर्टफोलियो में एक महीने के रिचार्ज प्लान को शामिल किया है. यह एक प्रीपेड प्लान है और इस प्लान में यूजर्स को पूरे महीने रिचार्ज खत्म होने की चिंता नहीं करनी होगी. पहले 28 दीनों की वैलिडिटी होने की वजह से यूजर्स को साल भर में ज्यादा रिचार्ज कराने की जरुरत होती थी लेकिन, इस प्लान के आजाने के बाद अब यूजर्स को भी रिचार्ज कराने में सहूलियत होगी. इस प्लान की सबसे खास बात होगी कि अगर आपने 1 अक्टूबर को रिचार्ज कराया तो अगली रिचार्ज की तारीख भी 1 नवंबर ही होगी. महीने में भले ही 28, 30 या फिर 31 दिन हो इसकी वैलिडिटी पूरे महीने की होगी.

Also Read: 1559 रुपये के जियो रीचार्ज में 336 दिनों की वैलिडिटी, साथ में डेटा और कॉलिंग का फायदा
Reliance Jio 259 प्लान के फायदे 

रिलायंस जियो के इस प्लान की वैलिडिटी 1 महीने की है. इस प्लान में यूजर्स को प्रतिदिन का 1.5GB डेटा, अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और प्रतिदिन 100SMS की सुविधा भी मिलेगी. इस रिचार्ज प्लान में कंपनी ग्राहकों को कई मुफ्त जियो ऐप्स के सब्सक्रिप्शन भी देने वाली है. इनमें Jio TV, Jio security, Jio Cinema और Jio Cloud शामिल है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Automobile news

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version