बीएसएनएल को भी बढ़त, एयरटेल और वोडा-आइडिया को लगा झटका
अप्रैल 2023 की TRAI रिपोर्ट के मुताबिक पब्लिक सेक्टर की BSNL को भी बिहार सर्किल में 33,008 नए ग्राहक मिले हैं. मार्च 2023 में बिहार-झारखण्ड में BSNL के 57,75,195 उपभोक्ता थे जो अप्रैल में बढ़कर 58,08,203 हो गए हैं. ट्राई रिपोर्ट बताती है कि बीते अप्रैल महीने में एयरटेल ने बिहार-झारखंड में 5,022 मौजूदा ग्राहकों को खोया है. मार्च 2023 में एयरटेल के पास 4,03,23,730 उपभोक्ता थे जो अप्रैल 2023 में घटकर 4,03,18,716 रह गये हैं.
Also Read: Jio Phone 5G की कीमत, फीचर्स और लॉन्च से जुड़ी डीटेल आयी सामने; देखें
बिहार सर्किल की टेली डेंसिटी 55.50 फीसदी
TRAI रिपोर्ट के अनुसार बिहार टेल्कम सर्किल में वोडा-आइडिया को अप्रैल 2023 में 1,10,822 ग्राहकों से हाथ धोना पड़ा है. मार्च 2023 में वोडा-आइडिया के पास 83,93,253 ग्राहक थे जो अप्रैल में घटकर 82,82,431 रह गये हैं. TRAI रिपोर्ट के मुताबिक बिहार टेल्कम सर्किल के दो प्रदेशों बिहार-झारखंड में अप्रैल 2023 में 5,27,321 नए उपभोक्ता मोबाइल सेवा से जुड़े हैं. इस बढ़त के साथ बिहार सर्किल की टेली डेंसिटी 55.50 फीसदी जा पहुंची है. बिहार टेल्कम सर्किल में रिलायंस जियो ग्राहकों को जोड़ने के मामले में लगातार बढ़त बनाए हुए है.