5जी स्पीड के साथ 5जी की कवरेज में भी जियो अपने प्रतिद्वंदी एयरटेल से करीब 3 गुना आगे है. जहां जियो यूजर्स 32.5 फीसदी वक्त 5जी नेटवर्क पर बिता रहे हैं, वहीं एयरटेल में यह वक्त मात्र 11.4 प्रतिशत है. क्योंकि यूजर्स अभी 4जी और 5जी दोनों ही नेटवर्क का उपयोग कर रहे हैं इसलिए ओपन सिग्नल ने कवरेज नापने के लिए यूजर्स के 5जी नेटवर्क पर बिताये गए वक्त को आधार बनाया है.
Also Read: Airtel vs Jio: 5G रोलआउट को लेकर एयरटेल ने जियो को पीछे छाेड़ा, 500 शहरों में पहुंची हाई स्पीड इंटरनेट सर्विस
ओपन सिग्नल की रिपोर्ट से खुलासा हुआ है कि जियो बेहद तेजी से 5जी नेटवर्क को बढ़ा रहा है. जियो बड़ी मात्रा में टावर्स पर 5जी उपकरण लगा रहा है. जाहिर है इससे 5जी नेटवर्क की रीच भी काफी बढ़ी है. 1 से 10 पाॅइंट के आधार पर ओपन सिग्नल ने रिलायंस जियो को 4.2 पॉइंट्स दिये हैं. वहीं, एयरटेल को 3.4 पॉइंट्स ही मिले हैं. टेक्निकल पैरामीटर पर भी जियो ने अपनी क्षमता साबित की है. जियो के कोर ने सभी टेस्ट में 84.3% मार्क्स हासिल किये. एयरटेल को 77.5 प्रतिशत नंबर हासिल हुए.
ऐसे में देखें तो 5जी की स्पीड, टावर, कवरेज और टेक्निकल पैरामीटर हर मामले में जियो अव्वल है. वहीं, 5जी अपलोड में एयरटेल 23.9 MBPS स्पीड के साथ आगे दिखाई दे रहा है. जियो की 5जी अपलोड स्पीड 18 MBPS मापी गई है. वहीं वॉयस, वीडियो और गेमिंग में दोनों कंपनियों के यूजर्स का एक्सपीरियंस करीब करीब एक जैसा है.