Kia EV6 Electric Scores 5 Star Safety Rating: किया भारत (Kia India) में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार (Electric Car) किया ईवी6 को 2 जून को लॉन्च करनेवाली है. नयी कार लॉन्च (New Car Launch) से पहले इसे लेकर नया अपडेट सामने आया है. किया ईवी6 को एनसीएपी ग्लोबल (NCAP Global) सेफ्टी रेटिंग में 5 स्टार क्रैश रेटिंग मिली है. क्रैश टेस्ट के दौरान गाड़ी ने अडल्ट सेफ्टी में 90% और चाइल्ड सेफ्टी में 86% स्कोर हासिल किये हैं. भारत में इस कार की बुकिंग आज, यानी 26 मई 2022 से शुरू हो चुकी है.
संबंधित खबर
और खबरें