‘मजबूत लोकतंत्र के लिए चुनावी साक्षरता’
कू ने तमाम चुनावी राज्यों में पहली बार मतदाताओं को लाभान्वित करने के लिए कू वोटर गाइड हिंदी, मराठी, पंजाबी और अंग्रेजी भाषा में पेश की है. इस बार राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2022 की थीम ‘मजबूत लोकतंत्र के लिए चुनावी साक्षरता’ रखी गई है. इस विषय को ध्यान में रखते हुए कू वोटर गाइड लोकतंत्र के केंद्रीय स्तंभ के रूप में मतदान के महत्व और स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनावों के लिए मतदाता शिक्षा को बढ़ाने की आवश्यकता को दोहराती है.
मतदाताओं के अधिकारों और जिम्मेदारियों का जिक्र
माइक्रोब्लॉगिंग मंच कू ने मतदाताओं के अधिकारों और दायित्वों पर कई भाषाओं में ‘वोटर गाइड’ निकाली है. कंपनी ने कहा है कि उसकी इस पहल का मकसद पहली बार के मतदाताओं को सशक्त करना है, जिससे वे आगामी विधानसभा चुनावों में सही सूचनाओं के आधार मतदान करने का निर्णय ले सकें. ‘वोटर गाइड’ में मतदाताओं के अधिकारों और जिम्मेदारियों का जिक्र है. कू के मुख्य कार्यपालक अधिकारी और सह-संस्थापक अप्रमेय राधाकृष्ण ने कहा कि यह गाइड चार भाषाओं हिंदी, मराठी, पंजाबी और अंग्रेजी में निकाली गई है. उल्लेखनीय है कि पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों के लिए मतदान 10 फरवरी से सात मार्च के बीच होगा. नतीजों का ऐलान 10 मार्च को होगा. (इनपुट : भाषा)
Also Read: Koo App के नाम एक और उपलब्धि, एशिया-पैसिफिक के Top-3 हॉटेस्ट प्रॉडक्ट्स में बनायी जगह