Mahindra ने जून में बेच डालीं 32588 गाड़ियां, सेल्स में दर्ज की 21 प्रतिशत की बढ़ोतरी

महिंद्रा एंड महिंद्रा ने हाल ही में जून 2023 की सेल्स रिपोर्ट जारी की है. इसमें कंपनी ने बताया है कि उन्होंने घरेलू पैसेंजर सेगमेंट में सालाना आधार पर 21 प्रतिशत की ग्रोथ दर्ज की है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 10, 2023 6:59 AM
an image

Mahindra Auto Sales: महिंद्रा एंड महिंद्रा ने हाल ही में जून 2023 की सेल्स रिपोर्ट जारी की है. इसमें कंपनी ने बताया है कि उन्होंने घरेलू पैसेंजर सेगमेंट में सालाना आधार पर 21 प्रतिशत की ग्रोथ दर्ज की है. महिंद्रा एंड महिंद्रा के वाहनों की बिक्री इस साल जून में सालाना आधार पर 21 प्रतिशत बढ़कर 32,588 इकाई रही. कंपनी ने बताया कि पिछले साल जून में उसने 26,880 वाहन बेचे थे. महिंद्रा एंड महिंद्रा (एम एंड एम) ने घरेलू बाजार में जून 2022 में 32,585 वाहनों की बिक्री की जो एक वर्ष पहले इसी महीने में बेचे गए 26,620 वाहनों के मुकाबले 22 प्रतिशत अधिक है.

SUV प्रोडक्शन में आयी रुकावट

एम एंड एम लिमिटेड के ऑटोमोटिव डिविजन के अध्यक्ष विजय नाकरा ने कहा, एसयूवी (स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल) वर्ग में मजबूत मांग के साथ हमने घरेलू बाजार में जून में 22 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 32585 वाहन बेचे और इसके साथ अपने बढ़ोतरी के रुझान को जारी रखा. उन्होंने कहा कि हालांकि आपूर्तिकर्ता की तरफ से इंजन से जुड़े कल-पुर्जे न दे पाने से कुछ समय के लिए एसयूवी उत्पादन में अवरोध पैदा हुआ था.

Also Read: Mahindra ने लॉन्च की नयी Bolero! 7.85 लाख रुपये है दाम, मिलेगा CNG का भी फीचर

सेमीकंडक्टर की समस्या

नाकरा ने कहा, एयर बैग ईसीयू जैसे सेमीकंडक्टर से संबंधित कल-पुर्जों को लेकर बाधाएं माह के दौरान भी जारी रहीं. पीटीआई-भाषा की रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी ने कहा कि आलोच्य माह में इलेक्ट्रिक तिपहिया वाहन समेत तिपहिया वाहनों की बिक्री 6,377 इकाई रही. यह जून 2022 में बेचे गए 4,008 वाहनों से 59 प्रतिशत अधिक है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Automobile news

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version