Mahindra Scorpio Classic Engine
Mahindra Scorpio Classic के इंजन की बात करें तो इसमें कंपनी ने 2.2 लीटर mHawk इंजन दिया है. यह एक डीजल इंजन है. इस इंजन को कंपनी ने पहले की तुलना में 55 किलो हल्का बनाया है. Scorpio Classic के पावर आउटपुट की बात करें तो यह कार 132Ps की पावर और 300nm की पीक टॉर्क जेनरेट करने की क्षमता रखता है.
Also Read: Mahindra जल्द अपने 5 इलेक्ट्रिक व्हीकल्स को करेगी लॉन्च, इन मॉडल्स से उठा पर्दा
Mahindra Scorpio Classic Design
Mahindra की नयी Scorpio Classic काफी हद तक दिखने में पुराने Scorpio जैसी ही है. लेकिन, फिर भी अगर Scorpio Classic में किये गए बदलावों पर नजर डालें तो अब इस कार में ट्विन पीक्स लोगो, फ्रंट फेस ग्रिल , फॉक्स स्किड प्लेट, अपडेटेड फॉगलैम्प हाउसिंग, नये डिजाइन का फ्रंट बम्पर, कार के दोनों तरफ ड्यूल टोन क्लैडिंग, डिजाइनर टेल लैंप और 17 इंच के अलॉय व्हील्स शामिल है.
Mahindra Scorpio Classic Features
Mahindra Scorpio Classic में मिलने वाले फीचर्स पर नजर डालें तो इसमें 9 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, लैदर रेप्पड स्टीयरिंग व्हील्स, वुड इन्सर्ट के साथ सेंटर कंसोल, ब्लैक एंड बीज थीम, रियर पार्किंग सेंसर, क्रूज कंट्रोल, दूसरे पंक्ति के लिए AC वेंट्स और स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल जैसे कई आधुनिक फीचर्स दिए हैं. बता दें इस कार में फिलहाल आपको 2 एयरबैग्स ही मिलते हैं लेकिन, आने वाले समय में इस कार को और सेफ्टी फीचर्स दिए जाने वाले हैं.
Also Read: Mahindra XUV 400 इस दिन होगी भारत में लॉन्च, जानें इस इलेक्ट्रिक कार की खूबियां
Mahindra Scorpio Classic Price
Mahindra Scorpio Classic के S वेरिएंट की कीमत 11.99 लाख रुपये और S11 वेरिएंट की कीमत 15.49 लाख रुपये एक्स शोरूम दिल्ली रखी गयी है. इस कार को कंपनी ने रेड रेज, नेपोली बैक, डीसैट सिल्वर, पर्ल व्हाइट और गैलेक्सी ग्रे जैसे कलर ऑप्शंस के साथ लॉन्च किया है.