लॉन्च से पहले महिंद्रा थार रॉक्स का इंटीरियर दिखा,देखिये 3 डोर-थार से कितना अलग है यह

Mahindra Thar Roxx: जासूसी तस्वीरों से मिड-वेरिएंट थार रॉक्स के केबिन फीचर्स का पता चलता है, जैसे सिंगल-पैनल सनरूफ और एनालॉग ड्राइवर कंसोल,आइये देखे.

By Ranjay | August 2, 2024 12:03 AM
an image

Mahindra Thar Roxx लॉन्च होने वाला है और रोजाना नई जानकारियां सामने आ रही है.हाल ही में स्पाई इमेज में पांच दरवाजों वाली थार रॉक्स के केबिन का खुलासा हुआ था जिसमें आगे और पीछे के हिस्से के साथ डैशबोर्ड लेआउट भी दिखाया गया था महिंद्रा ने पुष्टि की है कि थार रॉक्स का लॉन्च 15 अगस्त को किया जाएगा.

Mahindra Thar Roxx का केबिन कैसा होगा

महिंद्रा ने डैशबोर्ड को 10.25 इंच डिस्प्ले दिया है,जो तीन-दरवाजे वाली थार में मौजूदा 7-इंच डिस्प्ले से बेहतर है. जासूसी तस्वीरों के आधार पर थार रॉक्स में एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और सिंगल-पैनल सनरूफ है. लेकिन यह एक मिड-लेवल ट्रिम है क्योंकि टॉप वर्जन में पैनोरमिक सनरूफ मिलने की उम्मीद है. थार रॉक्स में 3X0 की तरह डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल मिलने की उम्मीद है. थार रॉक्स में एक नया सफेद रंग का अपहोल्स्ट्री भी है क्योंकि तीन-दरवाजे वाला वर्जन ऑल-ब्लैक इंटीरियर के साथ आता है.थार रॉक्स में XUV 700 की तरह फ्रंट-वेंटिलेटिड सीटें और तीन-स्पोक स्टीयरिंग व्हील होगा.

Mahindra Thar Roxx का सीट कैसा होगा

जासूसी तस्वीरों में आगे और पीछे के यात्रियों के लिए आर्मरेस्ट दिखाई दे रहा है. सभी सीटों पर एडजस्टेबल हेडरेस्ट और थ्री-पॉइंट सीट बेल्ट है.पांच दरवाजों वाली थार रॉक्स में डी-पिलर में रूफ-माउंटेड स्पीकर भी दिए गए है.

Also Read:निसान एक्स-ट्रेल भारत में दोबारा लॉन्च, अब 49.92 लाख रुपये में उपलब्ध

ahindra Thar Roxx का इंजन कैसा होगा

अपने तीन-दरवाजे वाले अवतार की तरह थार रॉक्स तीन पावरट्रेन में उपलब्ध होगी – 1.5-लीटर डीजल, 2.2-लीटर डीजल और 2-लीटर पेट्रोल होगा.एंट्री-लेवल 1.5-लीटर केवल मैनुअल गियरबॉक्स और रियर-व्हील-ड्राइव सिस्टम के साथ उपलब्ध होने की उम्मीद है.अन्य दो इंजन 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक होंगे.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Automobile news

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version