लंदन फॉर बिजनेस के डिप्टी मेयर के कार्यालय के एक सीनियर अधिकारी ने कहा कि गुरुग्राम की कई टेक्नोलॉजी कंपनियां लंदन में खुद को स्थापित करने को इच्छुक हैं. बी20 शिखर सम्मेलन के मौके पर लंदन एंड पार्टनर्स के कंट्री डायरेक्टर (भारत) एवं सीनियर नेतृत्व टीम के सदस्य हेमिन भरूचा ने कहा कि उद्यम पूंजी वित्तपोषण की उपलब्धता से लेकर वैश्विक मांग आदि लंदन की ओर आकर्षित होने का प्रमुख कारण हैं. लंदन एंड पार्टनर्स ब्रिटेन की राजधानी की व्यापार व व्यवसाय वृद्धि एजेंसी है जो लंदन के मेयर के तत्वावधान में संचालित होती है. भरूचा ने स्वीकार किया कि स्टार्टअप के लिए कोष पहले की तरह अब आसानी से उपलब्ध नहीं है. हालांकि, उन्होंने कहा कि उनकी कंपनी एमएसएमई (सूक्ष्म, लघु व मध्यम उद्यमों) के साथ काम करती है क्योंकि, बड़ी कंपनियों की या तो पहले से ही लंदन में मौजूदगी है, या वे एक बड़ी परामर्श कंपनी का खर्च उठा सकती हैं.
संबंधित खबर
और खबरें