PHOTOS: सिर्फ एक टक्कर से मारुति Jimny का हुआ ये हाल, सेफ्टी फीचर्स पर उठे सवाल!

महिंद्रा की थार से मुकाबला करने के लिए मार्केट में लॉन्च हुई मारुति जीमनी के क्रैश टेस्टिंग पर सवाल उठने लगे हैं. हाल में ही मध्य प्रदेश जबलपुर में दुर्घटनाग्रस्त हुई Maruti Jimny की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जोरों से वायरल हो रहा है, जिसमें कार में हुए नुकसान को दिखाया गया है.

By Abhishek Anand | August 22, 2023 4:57 PM
an image

यह दुर्घटना 12 जून, 2023 को मध्य प्रदेश के जबलपुर में हुई थी. इस दुर्घटना में मारुति जीमनी के चालक और उसके परिवार के सदस्यों को कोई चोट नहीं आई, लेकिन कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई.

मारुति जीमनी जबलपुर से भोपाल जा रही थी. जब यह कार जबलपुर-भोपाल राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित भेड़ाघाट के पास पहुंची, तभी सामने से आ रही एक बस से जा टकराई. बस की टक्कर से मारुति जीमनी के बाएं सामने वाले यात्री हिस्से में सबसे ज्यादा नुकसान हुआ. सामने का बायां फेंडर और पीछे का बायां यात्री दरवाजा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया.

मारुति जीमनी के चालक ने बताया कि वे बस ड्राइवर की लापरवाही के कारण दुर्घटना का शिकार हुए. चालक ने कहा कि बस चालक ने सामने से आ रही दूसरी कार को ओवरटेक करने के लिए अचानक ब्रेक लगा दिया, जिससे उनकी कार बस से जा टकराई.

मारुति जीमनी के मालिक ने बताया कि उन्होंने बस चालक के खिलाफ दुर्घटना के लिए एफआईआर दर्ज कराई है. उन्होंने यह भी कहा कि वे मारुति सुजुकी से दुर्घटनाग्रस्त कार की मरम्मत के लिए मुआवजा की मांग करेंगे.

इस दुर्घटना से मारुति जीमनी की सुरक्षा पर सवाल उठ रहे हैं. हालांकि, मारुति सुजुकी ने कहा है कि मारुति जीमनी एक सुरक्षित कार है और इस दुर्घटना में कार के सुरक्षा उपायों ने चालक और उसके परिवार के सदस्यों की जान बचाई. मारुति सुजुकी ने कहा कि वह दुर्घटना की जांच कर रही है और यदि आवश्यक हो तो कार में सुरक्षा उपायों में सुधार करेगी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Automobile news

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version