मारुति ऑल्टो में मॉडिफिकेशन
मारुति ऑल्टो में भी इन दिनों लोग मॉडिफिकेशन कराने लगे हैं. जहां कुछ मॉडिफिकेशन केवल दिखावे के लिए होते हैं, तो वहीं कुछ मॉडिफिकेशन्स फीचर्स बढ़ाने के लिए होते हैं. जैसे- कुछ लोग ऑल्टो में सनरूफ लगवा लेते हैं. वायरल हो रही तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि मारुति ऑल्टो में मॉडिफिकेशन कर इसमें सनरूफ लगवायी गई है. ये तस्वीरें हमने यूट्यूब से ली हैं. यूट्यूब पर कई ऐसी वीडियोज हैं, जिनमें मारुति ऑल्टो में सनरूफ लगी हुई नजर आ रही है. देखने से साफ है कि ऑल्टो में आफ्टरमार्केट सनरूफ इंस्टॉल करायी गई है.
Also Read: Brezza और Grand Vitara के दम पर SUV सेगमेंट में अपनी धमक बढ़ायेगी Maruti Suzuki
आफ्टर मार्केट सनरूफ लगवाना कितना सही?
ऑल्टो में लगी सनरूफ शायद कई लोगों के लिए सुखद आश्चर्य भरा हो, लेकिन कारों में आफ्टरमार्केट सनरूफ लगवाना अच्छा आइडिया नहीं होता है. ग्राहकों को ऐसा करने से बचना चाहिए क्योंकि इसके कई नुकसान हैं. आफ्टरमार्केट सनरूफ इंस्टॉल कराने से कार की सेफ्टी घटती है, क्योंकि इसे कार की रूफ यानी छत को काटकर लगाया जाता है.
मारुति ने नयी ब्रेजा और ग्रैंड विटारा में अब दिया सनरूफ
आफ्टरमार्केट सनरूफ की बड़ी खामी यह भी है कि यह कई बार अच्छे से ऑपरेट नहीं हो पाती है. यही नहीं, इसमें से पानी का रिसाव भी होने लगता है. बारिश के दौरान पानी सीधा कार के अंदर आ सकता है, जो कार में बैठे लोगों को परेशान कर सकता है. आपको बता दें कि कुछ समय पहले तक मारुति की किसी कार में सनरूफ का फीचर नहीं मिलता था, लेकिन कंपनी ने भारत में पहली बार हाल ही में लॉन्च की गई 2022 मारुति सुजुकी ब्रेजा में सनरूफ दी. इसके बाद आयी ग्रैंड विटारा सनरूफ के साथ आनेवाली कंपनी की दूसरी कार है.
Also Read: Toyota ने भारत में बंद कर दी यह कार, कभी Maruti की कॉम्पैक्ट SUV को देती थी टक्कर