Home Automobile Maruti Suzuki New Ertiga की बुकिंग शुरू, अगले हफ्ते आयेगी बाजार में

Maruti Suzuki New Ertiga की बुकिंग शुरू, अगले हफ्ते आयेगी बाजार में

0
Maruti Suzuki New Ertiga की बुकिंग शुरू, अगले हफ्ते आयेगी बाजार में

Maruti Suzuki New Car : मारुजि सुजुकी की ऑल न्यू अर्टिगा की बुकिंग शुरू हो चुकी है. नयी कार विनिर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने अपने मॉडल अर्टिगा के नये संस्करण के लिए बुकिंग शुरू होने की घोषणा कर दी है. इसे अगले हफ्ते बाजार में उतारा जाएगा.

नेक्स्ट जनरेशन अर्टिगा स्मार्ट हाइब्रिड टेक्नोलॉजी से युक्त है और इसमें 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन है. कंपनी ने कहा कि 11,000 रुपये का भुगतान करके गाड़ी की बुकिंग की जा सकेगी.

मारुति सुजुकी इंडिया के वरिष्ठ कार्यकारी निदेशक (विपणन एवं बिक्री) शशांक श्रीवास्तव ने कहा कि अर्टिगा की 7.5 लाख से अधिक इकाई बिक चुकी हैं. उन्होंने कहा, नयी अर्टिगा में नये दौर की सुविधाएं, अपग्रेड पॉवरट्रेन और आधुनिक छह-स्पीड वाला स्वचालित ट्रांसमिशन है. यह मॉडल सीएनजी विकल्प के साथ भी उपलब्ध है.

(इनपुट : भाषा)

Also Read: Maruti Suzuki ने इस साल 6 लाख CNG गाड़ियां बेचने का रखा टार्गेट
Also Read: Maruti Suzuki लायी नयी Wagon R, यह देगी 25.40 kmpl का माइलेज

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version