Maruti Suzuki Price Hike: महंगी हो गई मारुति कार, जानिए कितनी बढ़ी कीमत
मारुति कार खरीदने के लिए अपनी जेब ज्यादा ढीली करनी होगी. देश की अग्रणी वाहन विनिर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने अपने वाहनों की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है.
By Prabhat Khabar Digital Desk | April 2, 2023 3:34 PM
Maruti Suzuki Price Hike: अब आपको अपनी चहेती मारुति कार खरीदने के लिए अपनी जेब ज्यादा ढीली करनी होगी. जी हां, देश की अग्रणी वाहन विनिर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने अपने वाहनों की कीमतों में करीब 0.8 प्रतिशत की बढ़ोतरी कर दी है. नयी कीमतें एक अप्रैल, 2023 से प्रभावी हो गई हैं.
कंपनी ने शेयर बाजार को बताया है कि सभी मॉडलों की कीमतों में औसतन लगभग 0.8 प्रतिशत की वृद्धि की गई है. नयी कीमत की गणना दिल्ली में मॉडलों की शोरूम कीमतों के आधार पर की जाती है.
मारुति सुजुकी इंडिया ने बीते महीने यानी 23 मार्च को ही कह दिया था कि वह ‘समग्र मुद्रास्फीति और विनियामक जरूरतों’ के प्रभाव को आंशिक रूप से कम करने के लिए अप्रैल में अपने विभिन्न मॉडलों की कीमतों में वृद्धि करेगी.
कंपनी ने कहा था कि समग्र महंगाई और विनियामक जरूरतों के दबाव को देखते हुए यह वृद्धि देखी जा रही है. एमएसआई ने कहा था कि कंपनी लागत घटाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है.
इससे पहले होंडा कार्स, टाटा मोटर्स और हीरो मोटोकॉर्प समेत कई वाहन विनिर्माता कंपनियां भी अप्रैल से वाहनों की कीमतों में वृद्धि की घोषणा कर चुकी हैं. (भाषा इनपुट के साथ)