Home Automobile Memory Card में दिख रहा Unable To Read या Error मैसेज तो घबराए नहीं, ऐसे करें ठीक, बदलने की नहीं पड़ेगी जरूरत

Memory Card में दिख रहा Unable To Read या Error मैसेज तो घबराए नहीं, ऐसे करें ठीक, बदलने की नहीं पड़ेगी जरूरत

0
Memory Card में दिख रहा Unable To Read या Error मैसेज तो घबराए नहीं, ऐसे करें ठीक, बदलने की नहीं पड़ेगी जरूरत

Memory Card Error Solution: यदि आपका एसडी कार्ड काम नहीं कर रहा है. तो इसे फेंकने की जगह आप कई उपायों से ठीक कर सकते है. कई बार कार्ड स्लॉट को साफ करने, फार्मेट करने जैसे तरीकों से इसे सुधारा जा सकता है. आइये जानते हैं पूरा प्रोसेस..

इन तरीकों से ठीक कर सकते हैं अपना मेमोरी कार्ड (Memory Card)

  • इसके अलावा आप अपना मेमोरी कार्ड स्लॉट को साफ करके भी देख सकते हैं. कई बार ऐसा करने से भी वापस कार्ड रीड करने लग जाता है. दरअसल, स्लॉट में धूल फंसने से यह कार्य करना बंद कर देता है.

  • अगर इन उपायों से भी आपका मेमोरी कार्ड एरर का मैसेज दे रहा है तो इसे अलग डिवाइस में लगा कर देखें. कई बार डिवाइस के स्लॉट में आए प्रॉब्लम के कारण भी यह काम नहीं कर पाता. जिसे दूसरे डिवाइस में डाल कर चेक करने से करने लगता है.

Also Read: अनचाहे WhatsApp Groups से परेशान हैं तो इस Setting से आपकी मर्जी के बिना कोई किसी ग्रुप में नहीं कर पाएगा ऐड

  • सभी उपायों को करने के बाद भी आपका मेमोरी कार्ड ठीक नहीं हुआ है तो यह जरूर डैमेज हो चुका होगा या फिर इसमें स्क्रैच लग होगा. ऐसे में इसे आपको बदल देना ही ठीक रहेगा नहीं तो डिवाइस के स्लॉट में भी प्रॉब्लम आ सकता है.

  • आप फिर भी नहीं बदलना चाहते तो एक अंतिम उपाय अपनाएं, फौरन टेक्निकल सपोर्ट लें.

Also Read: WhatsApp से कौन कर चुका है आपको Block? कैसे आप करें किसी को ब्लॉक, जानें वॉट्सऐप Tips And Tricks के बारे में

Posted By: Sumit Kumar Verma

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version