MG ZS EV Battery and Motor
MG ZS EV में इस्तेमाल किये गए बैटरी पैक की अगर बात करें तो इसमें कंपनी ने 50.3 kWh की बैटरी पैक का इस्तेमाल किया है. यह बैटरी सिंगल चार्ज में करीबन 461 किलोमीटर की रेंज दे सकती है. अब अगर हम इस कार के पावर आउटपुट की बात करें तो यह कार 174bhp की पावर और 280nm की पीक टॉर्क जेनरेट करने की क्षमता रखता है. एक इलेक्ट्रिक कार के लिहाज से यह एक अच्छा और पावरफुल इंजन है. MG ZS EV के अगर टॉप स्पीड पर नजर डालें तो यह कार 8.5 सेकंड्स में 0-100 की टॉप स्पीड पकड़ सकती है.
Also Read: Tata Tiago EV Launch: आम आदमी की इलेक्ट्रिक कार भारत में लॉन्च, यहां मिलेगी कीमत और खूबियों की डीटेल्स
MG ZS EV Features
MG ZS EV के बेस वेरिएंट में मिलने वाले फीचर्स की लिस्ट पर नजर डालें तो अब इस कार में आपको एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले सपोर्ट के साथ टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 360 डिग्री व्यू कैमरा, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, रियर एसी वेंट, न्यू आई स्मार्ट कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, हिल डिसेंट कंट्रोल, वायरलैस चार्जर, पैनोरमिक सनरूफ और रियर ड्राइवर असिस्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं.
MG ZS EV Base Model Price
MG ZS EV के बेस मॉडल की कीमत कंपनी ने 22.58 लाख रुपये की शुरूआती कीमत पर लॉन्च किया गया है. कंपनी की तरफ से यह सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार बन गयी है. बता दें इस कार को दो वेरिएंट्स में लॉन्च किया है. इनमें, Excite वेरिएंट और Exclusive वेरिएंट शामिल हैं .