Mid Size SUVs: इस मिड साइज SUV की धांसू बिक्री ने सबको हैरत में डाला, 43.40% हिस्सेदारी के साथ सबसे आगे

आमतौर पर 4.4 मीटर से 4.7 मीटर लंबाई वाली एसयूवी को मिड-साइज एसयूवी कहा जाता है और इनदिनों भारतीय ग्राहकों का झुकाव मिड-साइज एसयूवी की तरफ ज्यादा दिखने को मिल रहा है. मिड साइज एसयूवी में भारत में बिकने वाली कुछ प्रमुख एसयूवी स्कॉर्पियो क्लासिक, महिंद्रा XUV700, एमजी हेक्टर, टाटा हैरियर और सफारी हैं.

By Abhishek Anand | October 12, 2023 5:15 PM
an image

Mid Size SUVs: मिड साइज एसयूवी सेगमेंट में सितंबर के महीने में पिछले साल के इसी महीने की तुलना में बिक्री में उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की गई. सितंबर 2023 में इस सेगमेंट की 27,295 यूनिट की कुल बिक्री हुई, जो सालाना आधार पर 2.79% की वृद्धि है. खराब बाजार की स्थिति के बावजूद ये वृद्धि उल्लेखनीय है.

इस सेगमेंट में महिंद्रा स्कॉर्पियो (क्लासिक/N) और महिंद्रा XUV700 ने मार्केट में अपना झंडा गाड़ दिया है . खास कर महिंद्रा स्कॉर्पियो की बिक्री में 24.22% की वृद्धि देखी गई है. सितंबर 2023 में 11,846 यूनिट बेची गईं, जबकि पिछले साल इसी महीने में 9,536 यूनिट्स बेची गई थीं. वहीं महिंद्रा XUV700 ने सितंबर 2023 में 8,555 यूनिट की बिक्री के साथ 41.10% की वार्षिक वृद्धि दर्ज की.

वहीं बात अगर एमजी हेक्टर और हेक्टर प्लस की की जाए तो इस मिड साइज एसयूवी सेगमेंट में भी अच्छी ग्रोथ देखने को मिला. एमजी ने 26.03% की सालाना वृद्धि के साथ सितंबर 2023 में कुल 2,653 एमजी हेक्टर बेची. वहीं हुंडई अल्काजार को थोड़ी गिरावट का सामना करना पड़ा. जिसकी बिक्री में 25.20% की गिरावट आई. कुल मिलाकर 1,977 यूनिट्स बिकीं.

टाटा हैरियर और टाटा सफारी की बिक्री में भारी गिरावट देखने को मिल रही है. साल-दर-साल क्रमशः 69.06% और 74.58% की गिरावट के साथ काफी कमी देखी गई. आपको बताएं की पिछले कुछ समय से इस सेगमेंट में टाटा मोटर्स की बिक्री में गिरावट आ रही है. टाटा अपने इस सेगमेंट में सेल्स बढ़ाने के लिए जल्द ही हैरियर और सफारी के फेसलिफ़्टेड वैरिएंट लॉन्च करने जा रही है.

बात अगर बाजार में हिस्सेदारी की जाए तो सितंबर 2023 में महिंद्रा स्कॉर्पियो/एन 43.40% हिस्सेदारी के साथ सबसे आगे रही. महिंद्रा XUV700 31.34% के साथ दूसरे स्थान पर है. एमजी हेक्टर/प्लस की हिस्सेदारी 9.72%, हुंडई अल्कजार की हिस्सेदारी 7.24% और टाटा हैरियर की हिस्सेदारी 3.39% है. अन्य प्लेयर्स में जीप कम्पास 1.43%, हुंडई टक्सन 0.87%, फॉक्सवैगन टिगुआन 0.70% और सिट्रोएन C5 एयरक्रॉस 0.01% के साथ सबसे नीचे है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Automobile news

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version