Mother’s Day Gift – Smartphone
आप मदर्स डे पर अपनी मां को स्मार्टफोन भी गिफ्ट कर सकते हैं. 10 हजार से 15 हजार की रेंज में आपको अच्छा 5G फोन मिल जाएगा. वहीं, कई फोन ऑफर्स के जरिये सस्ते पड़ सकते हैं. सैमसंग, मोटोरोला, रियलमी, रेडमी, लावा, इंफिनिक्स सहित कई कंपनियों के फोन इस रेंज में उपलब्ध हैं.
Also Read: Xiaomi लायी दो बजट स्मार्टफोन Redmi A2 और Redmi A2+, दमदार बैटरी के साथ मिलेंगी ये खूबियां
Mother’s Day Gift – Smartwatch
मदर्स डे पर आप अपनी मॉम को स्मार्टवॉच भी गिफ्ट कर सकते हैं. इसमें मिलनेवाले कई सारे फीचर्स, उनकी हेल्थ और फिटनेस का भी ख्याल रखेंगे. बेसिक फीचर्स वाले स्मार्टवॉच की कीमत 1000 रुपये से शुरू हो जाती है, वहीं 5000 रुपये तक की रेंज में आपको अच्छे फीचर्स वाले स्मार्टवॉच मिल जाएंगे.
Mother’s Day Gift – Bluetooth Speaker
मां को फिल्मी गाने पसंद हों या भजन, मदर्स डे पर वायरलेस स्पीकर बजट फ्रेंडली गैजेट के तौर पर अच्छा गिफ्ट ऑप्शन हो सकता है. वायरलेस और वजन में हल्का होने से इसे कहीं भी कैरी किया जा सकता है. 1000 से 2000 रुपये की रेंज में आपको बढ़िया ब्लूटूथ स्पीकर मिल सकता है.
Also Read: Maxima लायी नयी मैक्स प्रो समुराई स्मार्टवॉच, जानिए कैसी है
Mother’s Day Gift – Kindle Book
अगर आपकी मॉम को किताबें या कुछ नया पढ़ने का शौक है, तो इस मदर्स डे पर किंडल बुक अच्छा गिफ्ट ऑप्शन है. टेक्नोलॉजी के साथ कदम मिलाने के इस दौर में किंडल बुक डिवाइस में PPI ग्लेयर फ्री डिस्प्ले कागज की बुक पढ़ने वाला फील देता है. यह आंखों के लिए भी बहुत सुरक्षित होता है.
Mother’s Day Gift – Foot Massager
मम्मी के लिए फुट मसाजर बढ़िया गिफ्ट हो सकता है. यह ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर करने में मदद करता है. यह दिनभर की थकान को दूर कर देता है. इसकी खूबियों की बात करें, तो इसमें अलग-अलग मोड्स होते हैं. इसका पावर कंजंप्शन 40W का है. इसे आराम से चेयर पर बैठकर यूज किया जा सकता है.