Home Automobile Facebook भी करेगा CoVID 19 से लड़ने में मदद, MyGov ने लॉन्च किया Corona Helpdesk

Facebook भी करेगा CoVID 19 से लड़ने में मदद, MyGov ने लॉन्च किया Corona Helpdesk

0
Facebook भी करेगा CoVID 19 से लड़ने में मदद, MyGov ने लॉन्च किया Corona Helpdesk

MyGov Corona Helpdesk Facebook: MyGov ने सोशल मीडिया कंपनी Facebook के साथ मिलकर यूजर्स के लिए कोरोना हेल्पडेस्क चैटबॉट लॉन्च किया है. यूजर्स को इस चैटबॉट पर कोरोना वायरस से जुड़ी जानकारी मिलेगी.

MyGov का आधिकारिक पेज MyGov Corona Hub फेसबुक के प्लेटफॉर्म पर है, जिसमें इस वायरस से जुड़ी हर तरह की जानकारी उपलब्ध है. बता दें कि कोरोना हेल्पडेस्क की जानकारी नेशनल ई-गवर्नेंस डिविजन सीईओ ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर दी है.

ट्वीट में लिखा है कि यह चैटबॉट फेसबुक मैसेंजर पर काम करता है. साथ ही, उन्होंने अपने ट्वीट में एक लिंक दिया है, जिसपर क्लिक करने पर आप सीधा मैसेंजर पर पहुंच जायेंगे. अब आपके सामने एक विंडो ओपन होगी, जो फेसबुक कोरोना हेल्पडेस्क की होगी.

‘गेट स्टार्ट’ पर क्लिक करने के साथ ही यह चैटबॉट आपसे आपकी भाषा चुनने को कहेगा. भाषा चुनने के बाद एक वेलकम मैसेज आयेगा और अब आप कोरोना वायरस से जुड़े सवाल इससे पूछ सकते हैं.

फेसबुक के इस चैटबॉट में आपको कोरोना वायरस की अपडेट, इसके लक्षण और इससे जुड़ी कई तरह की जानकारी मिलेगी. इसके अलावा कंपनी ने इसमें एक टैब दिया है, जिसपर टैप करने से स्वास्थ एवं परिवार कल्याण मंत्रालय का पेज ओपन हो जाता है. इस पेज में भी कोरोना वायरस से जुड़ी जानकारी उपलब्ध है.

Previous article Ramayan के बाद अब शाहरुख की Circus भी टीवी पर, Byomkesh Bakshi की भी वापसी
Next article Apple ने लॉन्च की COVID-19 स्क्रीनिंग वेबसाइट और ऐप
राजीव, 14 वर्षों से मल्टीमीडिया जर्नलिज्म में एक्टिव हैं. टेक्नोलॉजी में खास इंटरेस्ट है. इन्होंने एआई, एमएल, आईओटी, टेलीकॉम, गैजेट्स, सहित तकनीक की बदलती दुनिया को नजदीक से देखा, समझा और यूजर्स के लिए उसे आसान भाषा में पेश किया है. वर्तमान में ये टेक-मैटर्स पर रिपोर्ट, रिव्यू, एनालिसिस और एक्सप्लेनर लिखते हैं. ये किसी भी विषय की गहराई में जाकर उसकी परतें उधेड़ने का हुनर रखते हैं. इनकी कलम का संतुलन, कंटेंट को एसईओ फ्रेंडली बनाता और पाठकों के दिलों में उतारता है. जुड़िए rajeev.kumar@prabhatkhabar.in पर
ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version