Mahindra Thar: जबरदस्त फीचर्स के साथ नये कलर ऑप्शन में आ रही नयी महिंद्रा थार, जानें डीटेल्स
नयी महिंद्रा थार के पावरट्रेन को लेकर उम्मीद है कि इसमें अपडेटेड इंजन दिया जाएगा. यह नया इंजन 150PS की पावर जेनरेट करने में सक्षम होगा और ट्रांसमिशन के लिए इसे 6-स्पीड मैनुअल या ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा जाएगा.
By Prabhat Khabar Digital Desk | January 6, 2023 1:34 PM
New Mahindra Thar: वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा ऐंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) ने हाल ही में यह ऐलान किया था कि कंपनी 2023 में 2WD Thar को लॉन्च करने जा रही है. यह मौजूदा थार का किफायती वेरिएंट (Affordable Mahindra Thar) होगा. इसे लेकर नयी जानकारी यह सामने आ रही है कि इस नयी ऑफ-रोडर एसयूवी (Off-Roader SUV) को नये कलर ऑप्शन और नये फीचर्स के साथ पेश किया जा सकता है.
हाल ही में इस एसयूवी को नयी गोल्डन कलर शेड में स्पॉट किया गया है. आपको बता दें कि यह कलर स्कीम वर्तमान में XUV300 में उपलब्ध है. इसके साथ ही, कलर ऑप्शन को लेकर अनुमान है कि इसमें मौजूदा थार के कलर ऑप्शंस के अलावा नया कॉपर कलर और सफेद कलर भी पेश किया जा सकता है. खास बात यह है कि नये रंग थार के 4WD वर्जन में भी देखने को मिल सकते हैं.
नयी महिंद्रा थार के पावरट्रेन को लेकर उम्मीद है कि इसमें अपडेटेड इंजन दिया जाएगा. यह नया इंजन 150PS की पावर जेनरेट करने में सक्षम होगा और ट्रांसमिशन के लिए इसे 6-स्पीड मैनुअल या ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा जाएगा. लॉन्चिंग को लेकर उम्मीद है कि इसे 26 जनवरी को लॉन्च किया जा सकता है और इसकी कीमत मौजूदा थार से थोड़ी ज्यादा हो सकती है.