टोयोटा ने भारत में नयी इनोवा हाइक्रॉस को अनवील कर दिया है. इसकी लॉन्चिंग जनवरी 2023 में होनी है. हाईक्रॉस एक पूरी तरह से नया मॉडल है.
इनोवा हाइक्रॉस के फ्रंट में हेक्सागोनल ग्रिल, बॉडी क्लैडिंग, ऑटोमैटिक एलईडी हेडलैंप्स हैं. रियर में रूफ माउंटेड स्पाॅइलर, चंकी एलईडी टेल लाइट्स मिलेंगी.
नयी इनोवा हाइक्रॉस को 5 वेरिएंट्स में पेश किया गया है. नयी हाइक्रॉस में वेंटिलेडड फ्रंट सीट्स, मल्टी-जोन क्लाइमेट, पैनोरमिक सनरूफ और एडीएएस टेक्नाेलाॅजी दी गई है.
इसमें लेन कीप असिस्ट, ब्लाइंड स्पॉट मॉनीटर, अडैप्टिव क्रूज कंट्रोल और प्री-कोलिजन सिस्टम दिया गया है. टोयोटा ने इसे 7 और 8 सीटर कॉन्फिग्रेशन में उपलब्ध कराया है.
टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस दो पावरट्रेन में आयी है. इसमें एक 2.0L पेट्रोल इंजन (स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड) और 2.0L पेट्रोल इंजन (बिना स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड) हैं. यह 186 बीएचपी तक की पावर जेनरेट करेगा और 21.1kmpl तक माइलेज देने में सक्षम है.
नयी इनाेवा हाईक्रॉस को इनोवा क्रिस्टा के साथ बेचा जाएगा. इसे 50,000 रुपये के टोकन अमाउंट पर बुक करा सकते हैं. लॉन्चिंग के बाद इसका मुकाबला Mahindra XUV 700 और Tata Safari से होगा.
इलेक्ट्रिक वाहन बाजार में डबल धमाका, पियाजियो का दो दमदार थ्री-व्हीलर लॉन्च
Tesla Car Price in India: अब भारत की सड़कों पर दौड़ेंगी टेस्ला की कार, यहां खुला पहला शोरूम, जानिए कितनी होगी कीमत
Chanakya Niti: पैसे की तंगी से परेशान हैं? चाणक्य नीति में छुपा है समाधान
बैंक ने बाइक या कार खींच ली? जानिए फिर उस वाहन का क्या होता है