FASTag Annual Pass: अब रोड ट्रिप होगी सस्ती! ₹3,000 में मिलेगा सालभर का टोल पास

FASTag Annual Pass: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने 15 अगस्त 2025 से ₹3,000 में FASTag आधारित वार्षिक पास लागू करने की घोषणा की है. जानें कैसे यह निजी वाहनों के लिए टोल भुगतान को आसान बनाएगा और यात्रियों को देगा बड़ा लाभ.

By Rajeev Kumar | June 18, 2025 1:39 PM
an image

FASTag Annual Pass: केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने एक अहम घोषणा करते हुए बताया कि 15 अगस्त 2025 से एक नया FASTag आधारित वार्षिक पास लागू किया जाएगा. ₹3,000 की कीमत वाला यह पास निजी उपयोग के कार, जीप और वैन जैसे गैर-व्यावसायिक वाहनों के लिए उपलब्ध होगा.

FASTag Annual Pass: एक साल तक या अधिकतम 200 यात्राओं के लिए वैध

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के मुताबिक, यह पास सक्रिय होने की तारीख से एक साल तक या अधिकतम 200 यात्राओं के लिए (जो पहले हो) वैध रहेगा. इसका उद्देश्य राष्ट्रीय राजमार्गों पर टोल भुगतान को आसान बनाना, प्रतीक्षा समय कम करना और टोल प्लाजाओं पर भीड़ और विवाद को खत्म करना है.

FASTag Annual Pass: किसे होगा फायदा?

पास को सक्रिय करने या नवीनीकरण की प्रक्रिया को सुगम बनाने के लिए जल्द ही राजमार्ग यात्रा ऐप और NHAI/MoRTH की वेबसाइटों पर एक अलग लिंक भी उपलब्ध कराया जाएगा. इस नयी नीति से खासतौर पर उन लोगों को राहत मिलेगी, जो 60 किलोमीटर के दायरे में टोल प्लाजा पार कर रोजाना आवागमन करते हैं. सरकार का दावा है कि यह योजना लाखों निजी वाहन चालकों के लिए यात्रा अनुभव को तेज, सरल और अधिक सुविधाजनक बनाएगी.

वार्षिक फास्टैग पास: अब सफर होगा और भी सुगम, डिजिटल और पेपरलेस

अगर आपके पास अभी तक वार्षिक फास्टैग पास नहीं है, तो घबराइए मत. अब इसे पाना बेहद आसान है. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने घोषणा की है कि इसका सक्रियकरण (Activation) और नवीनीकरण (Renewal) जल्द ही एक डेडिकेटेड डिजिटल लिंक के जरिये किया जा सकेगा. यह लिंक NHAI, MoRTH की आधिकारिक वेबसाइट्स और राजमार्ग यात्रा मोबाइल ऐप पर उपलब्ध होगा.

FASTag Annual Pass: कहां-कहां मान्य होगा यह पास?

यह वार्षिक पास देशभर के राष्ट्रीय और राज्यीय राजमार्गों के साथ-साथ सभी एक्सप्रेसवे पर मान्य होगा. इसके जरिये बार-बार टोल रिचार्ज करने की झंझट खत्म हो जाएगी.

FASTag Annual Pass: किन वाहनों को मिलेगा फायदा?

यह पास सिर्फ निजी गैर-व्यावसायिक वाहनों, जैसे- कार, जीप और वैन के लिए उपलब्ध होगा.कमर्शियल वाहनों पर यह सुविधा लागू नहीं होगी.

FASTag Annual Pass: समाधान 60 किलोमीटर की दूरी वाले टोल पर

इस नई नीति से उन यात्रियों को राहत मिलेगी, जो 60 किलोमीटर की परिधि में पड़ने वाले टोल प्लाजाओं की दोहरी शुल्क समस्या से जूझ रहे थे. अब एक ही सरल डिजिटल लेन-देन में यह निपटारा हो जाएगा.

FASTag Annual Pass: कैसे करें एक्टिवेट?

सक्रियकरण के लिए NHAI औरव MoRTH की वेबसाइट या राजमार्ग यात्रा ऐप पर एक लिंक उपलब्ध होगा जिससे आप कुछ ही क्लिक में पास को एक्टिवेट या रिन्यू कर पाएंगे.

FASTag Annual Pass: वार्षिक पास के लाभ क्या होंगे?

प्रतीक्षा समय में कमी

टोल प्लाजाओं पर भीड़ घटेगी

विवाद कम होंगे

यातायात में सुधार

निजी यात्राओं का अनुभव और बेहतर होगा.

टू व्हीलर की खरीद पर मिलेगी 36000 रुपये की सब्सिडी, जानें कैसे और कहां उठाएं मौके का फायदा

अब सड़कों पर नमक से दौड़ेंगे स्कूटर्स, 15 मिनट में फुल चार्ज, पेट्रोल की टेंशन खत्म!

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Automobile news

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version