PHOTO : ओला की तीन इलेक्ट्रिक बाइक भारत में जल्द होंगी लॉन्च, जानें डिजाइन और फीचर्स

ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर के टॉप मॉडल का रेंज 180 किलोमीटर और टॉप स्पीड 120 किलोमीटर है. इससे संकेत मिलता है कि इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल में मौजूदा पोर्टफोलियो की तुलना में काफी बेहतर और हाई स्पेसिफिकेशन होंगे. अनुमान लगाया जा रहा है कि ओला रोडस्टर में एक पावरफुल इलेक्ट्रिक मोटर भी मिलेगी.

By KumarVishwat Sen | October 16, 2023 1:33 PM
an image

नई दिल्ली : भारत में इलेक्ट्रिक वाहन को पेट्रोल-डीजल से चलने वाली गाड़ियों के विकल्प के तौर पर देखा जा रहा है. अभी हाल के महीनों में देसी-विदेशी कई वाहन निर्माता कंपनियों ने भारत के बाजार में इलेक्ट्रिक कार, इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल, इलेक्ट्रिक स्कूटर, इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर, इलेक्ट्रिक ट्रक और इलेक्ट्रिक बस तक को लॉन्च किया है. इलेक्ट्रिक स्कूटर के मामले में ओला, एथर, अल्ट्रावॉयलेट, हीरो और बजाज का काफी नाम है. बताया जा रहा है कि इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन बनाने वाला स्टार्टअप ओला अपनी इलेक्ट्रिक सुपरबाइक लाने जा रही है. वह भी एक नहीं, बल्कि तीन-तीन सुपरबाइक भारत में पेश करेगी. आइए, जानते हैं कि ओला भारत में कौन-कौन सी इलेक्ट्रिक सुपरबाइक भारत में लान्च करने जा रही है? उनके फीचर्स, डिजाइन और रेंज क्या हैं?

इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन बनाने वाले स्टार्टअप ओला की चार इलेक्ट्रिक सुपरबाइक के कॉन्सेप्ट मॉडल को भारत में 15 अगस्त 2023 को पेश किया गया था. इसमें ओला रोडस्टर भी शामिल थी. स्टार्टअप की ओर से अन्य तीन इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिलों के कॉन्सेप्ट मॉडलों को पेश किया गया था, उनमें डायमंड हेड, एडवेंचर भी शामिल थीं.

ओला रोडस्टर के डिजाइन की बात करें, तो इस इलेक्ट्रिक बाइक को नए तरीके से डिजाइन किया गया है. बताया जाता है कि रोडस्टर को जिस प्रकार से डिजाइन किया गया है, उस तरह का डिजाइन अभी तक किसी इलेक्ट्रिक बाइक में देखा नहीं गया है. हालांकि, अभी तक इसके स्पेसिफिकेशंस के बारे में जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन शोकेस में देखा गया कि ओला रोडस्टर में आकर्षक फीचर्स और स्पोर्टी और फ्यूचरिस्टिक लुक मिलेगा. इसमें एक इनवर्टेड फोर्क, दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक, एक मोनो-शॉक और एक ऑल-एलईडी लाइटिंग सेटअप मिलता है.

मीडिया में आ रही खबरों के अनुसार, ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर के टॉप मॉडल का रेंज 180 किलोमीटर और टॉप स्पीड 120 किलोमीटर है. इससे संकेत मिलता है कि इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल में मौजूदा पोर्टफोलियो की तुलना में काफी बेहतर और हाई स्पेसिफिकेशन होंगे. अनुमान लगाया जा रहा है कि ओला रोडस्टर में एक पावरफुल इलेक्ट्रिक मोटर भी मिलेगी, जिसकी टॉप स्पीड लगभग 130-140 किलोमीटर प्रति घंटा और एक बार चार्ज करने पर लगभग 200 से 220 किलोमीटर की रेंज तक जा सकती है. हालांकि, कंपनी की ओर से सिर्फ प्रोडक्ट को दिखाया गया है. स्पेसिफिकेशंस के बारे में कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी गई है.

अब अगर हम ओला इलेक्ट्रिक की क्रूजर बाइक की बात करें, तो बेहतरीन फीचर के साथ इसमें करीब 250 किलोमीटर रेंज भी मिलने की संभावना है. कंपनी का दावा है कि इस बाइक में 130 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड के साथ एक डीसी फास्ट चार्जर भी मिल सकता है. ओला की क्रूजर इलेक्ट्रिक बाइक मात्र 4 घंटों में पूरा चार्ज हो जाएगी.

ओला की नई बाइक क्रूजर में आपको एक से बढ़ कर एक एडवांस्ड टेक्नोलॉजी से लैस फीचर मिलेंगे, जो इसे एक प्रीमियम और लग्जरी लुक देंगे. इसमें आपको मिलेगी 8-इंच की टचस्क्रीन TFT टचस्क्रीन डिस्प्ले जिसके साथ आप अपना मोबाइल कनेक्ट कर सकते हैं. इसके साथ ही, अपनी मैसेज और कॉल के साथ आप सभी अपडेट ले सकते हैं. इसमें आपको म्यूजिक प्लेयर के साथ स्पीकर भी मिलते हैं, जिसमें आप गाने और एग्जॉस्ट साउंड भी बजा सकते हैं. इस बाइक में जीपीएस, एलॉय व्हील, डिस्क ब्रेक, एलईडी लाइट, यूएसबी चार्जर, फास्ट चार्जर और बढ़िया फीचर मिलेंगे.

ओला इलेक्ट्रिक की लाइनअप में तीसरी नई इलेक्ट्रिक सुपरबाइक एडवेंचर है, जिसे जल्द ही भारत में पेश किया जा सकता है. इसके डिजाइन की बात करें, तो ओला के सभी इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिलों के डिजाइन काफी एडवांस्ड हैं. आने वाली इलेक्ट्रिक सुपरबाइक एडवेंचर के डिजाइन और फीचर्स में भी एडवांस्ड टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया हैं जिससे इसका लुक काफी आकर्षक दिखाई देती है. ओला ने इस बाइक के बारे में ज्यादा जानकारी तो नहीं दी लेकिन शोकेस से इसके फीचर और पावर का अंदाजा लगाया जा सकता हैं. कंपनी अगले साल से लिथियम-आयन बैटरी सेल की मैन्युफैक्चरिंग करना शुरू कर देगी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Automobile news

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version