लॉन्च से पहले ही लीक हुए OnePlus 11 सीरीज के स्पेसिफिकेशन्स, पाएं कीमत और फीचर्स की जानकारी
OnePlus आने वाले कुछ ही समय में अपने लेटेस्ट 11 सीरीज स्मार्टफोन्स को लॉन्च करने वाली है. पहले दौर में इन स्मार्टफोन्स को चीन में लॉन्च किया जाएगा और उसके कुछ ही दिनों के अंदर इसे भारत में भी लॉन्च किया जाएगा. बता दें इस स्मार्टफोन के लॉन्च से पहले ही इसके स्पेक्स भी लीक हो चुके हैं.
By Vyshnav Chandran | December 26, 2022 12:55 PM
OnePlus 11 Series Launch Date and Specs: प्रीमियम स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वनप्लस आने वाले कुछ ही दिनों अंदर अपने लेटेस्ट 11 सीरीज स्मार्टफोन्स को लॉन्च करने वाली है. इस सीरीज को पहले चरण में चीन में और उसके कुछ ही दिनों बाद इसे भारत में भी लॉन्च किया जाने वाला है. रिपोर्ट्स की माने तो चीन में इस सीरीज को 4 जनवरी और भारत में इसे फरवरी में लॉन्च किया जाएगा. भले ही इस सीरीज को लॉन्च होने में कुछ समय बाकी है लेकिन, लॉन्च से पहले ही इसके कुछ फीचर्स और स्पेक्स लीक हो चुके हैं. केवल यही नहीं इस सीरीज में मौजूद स्मार्टफोन्स के संभावित कीमत के बारे में भी आज हम आपको बताने वाले हैं.
OnePlus 11 Series Specifications
OnePlus 11 स्मार्टफोन के स्पेक्स शीट पर नजर डालें तो इसमें एक बड़ा 6.7 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया जा सकता है. यह डिस्प्ले 120Hz फास्ट रिफ्रेश रेट को भी सपोर्ट करेगा. खबरों की माने तो इसका डिस्प्ले HDR10+ टेक्नोलॉजी को भी सपोर्ट करेगा. वहीं कंपनी अपने इस सीरीज के साथ अपने अलर्ट स्लाइडर को भी वापस ला सकती है. पावरफुल और स्टेबल परफॉरमेंस के लिए इसमें Snapdragon 8 Gen 2 चिपसेट दिया जा सकता है. स्टोरेज ऑप्शन पर नजर डालें तो इसमें 16GB तक रैम के साथ 512GB इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट दिया जा सकता है. यह सीरीज आउट ऑफ द बॉक्स Android 13 के साथ आ सकता है. OnePlus अपने इस सीरीज में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दे सकती है. इसका प्राइमरी कैमरा 50MP का, अल्ट्रावाइड कैमरा 48MP का और टेलीफोटो लेंस 32MP का हो सकता है. 11 सीरीज में कंपनी 4870mAh की बैटरी दे सकती है और यह 100W फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी को भी सपोर्ट करेगा.
OnePlus ने इसकी कीमतों को लेकर कोई ठोस बयान तो अभी नहीं दिया है लेकिन, अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस सीरीज में मौजूद स्मार्टफोन्स की कीमत भारत में 55,000 रुपये से लेकर 65,000 रुपये के बीच रखी जाए.