OnePlus Nord 2 स्मार्टफोन में कॉल के दौरान हुआ ब्लास्ट, घायल हुआ यूजर; आप भी रहें ALERT

ब्लास्ट हुए हैंडसेट की कुछ तस्वीरें ट्विटर पर यूजर ने शेयर भी की हैं, जिसमें ब्लास्ट हुए स्मार्टफोन को साफ-साफ देखा जा सकता है. तस्वीरों में स्मार्टफोन को हालांकि पहचानना तो मुश्किल है, लेकिन यूजर की मानें तो यह फोन वनप्लस नॉर्ड 2 है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 4, 2022 3:28 PM
feature

OnePlus Nord 2 Blast : वनप्लस स्मार्टफोन में ब्लास्ट होने का मामला एक बार फिर सामने आया है. इस मामले को ट्विटर पर एक यूजर ने उठाया है. यूजर का दावा है कि यह ब्लास्ट OnePlus Nord 2 फोन कॉल के दौरान हुआ है, और इससे यूजर को चोट भी आयी है. सोशल मीडिया पर दी गई जानकारी के अनुसार, वनप्लस नॉर्ड 2 में हुए ब्लास्ट की वजह से उसके भाई के हाथ और चेहरे के कुछ हिस्से पर चोट आयी है.

मामले की जांच कर रही है कंपनी

ट्विटर पर यूजर ने बताया कि हादसा उस समय हुआ जब उसका भाई फोन पर बात कर रहा था. इस पर जवाब देते हुए कंपनी ने कहा है कि वह मामले की जांच कर रही है. वनप्लस ने इस मामले में कोई जानकारी नहीं दी है. बता दें कि OnePlus Nord 2 में ब्लास्ट का यह पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी इसके कुछ हैंडसेट्स में ब्लास्ट के मामले सामने आ चुके हैं.

स्मार्टफोन को पहचानना मुश्किल
OnePlus Nord 2 में ब्लास्ट हुए हैंडसेट की कुछ तस्वीरें ट्विटर पर यूजर ने शेयर भी की हैं, जिसमें ब्लास्ट हुए स्मार्टफोन को साफ-साफ देखा जा सकता है. तस्वीरों में स्मार्टफोन को हालांकि पहचानना तो मुश्किल है, लेकिन यूजर की मानें तो यह फोन वनप्लस नॉर्ड 2 है. हालांकि, अभी तक फोन के ब्लास्ट होने की वजह साफ नहीं हुई है.

अफॉर्डेबल प्राइसिंग वाला स्मार्टफोन
OnePlus ने इस फोन को पिछले साल जुलाई में लॉन्च किया था. ब्रांड ने इस फोन को अफॉर्डेबल प्राइसिंग पर लॉन्च किया था. इसमें MediaTek Dimensity 1200 प्रॉसेसर दिया गया है. वनप्लस नॉर्ड 2 के ब्लास्ट के कुछ मामले पिछले साल सितंबर की शुरुआत में भी सामने आये थे. हालांकि वनप्लस ने साफ किया था कि विस्फोट एक्सटर्नल फैक्टर से संबंधित एक अलग घटना के चलते हुआ था, न कि किसी मैन्युफैक्चरिंग या प्रॉडक्ट में दिक्कत की वजह से हुआ था.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Automobile news

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version