Oppo Reno 8 5G पर 12 हजार रुपये तक बचाने का मौका, यहां से करें ऑर्डर
Oppo Reno 8 5G स्मार्टफोन को हाल ही में भारत में लॉन्च किया गया है. लॉन्च के समय इस स्मार्टफोन की कीमत 38,999 रुपये रखी गयी थी. लेकिन, Flipkart से अगर आप इस स्मार्टफोन को खरीदते हैं तो इसपर 12,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं. इस स्मार्टफोन में बैंक ऑफर्स से लेकर डिस्काउंट ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं.
By Prabhat Khabar Digital Desk | September 4, 2022 7:38 AM
Oppo Reno 8 5G Flipkart Offers: Oppo के स्मार्टफोन्स अपने डिजाइन और कैमरा परफॉरमेंस के लिए पसंद किये जाते हैं. ये स्मार्टफोन्स मुख्य तौर पर फोटोग्राफी के शौकीन लोगों के लिए बनाये जाते हैं. Oppo ने कुछ ही समय पहले भारत में अपने मिड प्रीमियम सेगमेंट के Reno 8 5G स्मार्टफोन को लॉन्च किया था. लॉन्च के समय इस स्मार्टफोन की कीमत 38,999 रुपये रखी गयी थी. लेकिन, हाल ही में ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Flipkart ने इसे सेल के लिए लिस्टेड किया है. सेल के दौरान अगर आप इस स्मार्टफोन को खरीदते हैं तो इसपर 12,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं.
Oppo Reno 8 5G Specifications
Display: Reno 8 में कंपनी ने 6.43 इंच का डिस्प्ले दिया है. यह एक AMOLED डिस्प्ले है और 90Hz फास्ट रिफ्रेश रेट को भी सपोर्ट करता है. इस स्मार्टफोन में कंपनी ने 800 निट्स की पीक ब्राइटनेस भी दी है.
Processor: परफॉरमेंस के लिए इस स्मार्टफोन में कंपनी ने MediaTek Dimensity 1300 चिपसेट का इस्तेमाल किया है. ये एक अच्छा चिपसेट है और आपके दिनभर के कामों को आसानी से हैंडल कर सकता है.
Storage: इस स्मार्टफोन में आपको 8GB तक रैम के साथ 256GB तक का इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन दिए गया है.
Camera: Oppo Reno 8 5G के कैमरा सेटअप पर नजर डालें तो इसमें आपको 50MP का प्राइमरी कैमरा, 8MP का अल्ट्रावाइड कैमरा और 2MP का मैक्रो लेंस भी देखने को मिलता है. इसके फ्रंट में कंपनी ने 32MP का कैमरा दिया है.
Battery: बैटरी के लिहाज से भी यह एक काफी तगड़ा स्मार्टफोन है. इस स्मार्टफोन में 4,500mAh की बैटरी दी गयी है और साथ ही यह 80W फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है.
Oppo Reno 8 5G की कीमत 38,999 रुपये है लेकिन, इस सेल के दौरान इसपर 23 प्रतिशत की छूट दी जा रही है. छूट के बाद इस स्मार्टफोन की कीमत 29,999 रुपये हो जाती है. बैंक ऑफर्स पर नजर डालें तो अगर इस स्मार्टफोन को खरीदने के लिए आप SBI और IDFC बैंक के क्रडिट या फिर डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो आपको इंस्टेंट 1,500 रुपये का डिस्काउंट मिल जाएगा. बता दें अगर इस स्मार्टफोन को खरीदते समय अपने पुराने स्मार्टफोन को एक्सचेंज करते हैं तो उसपर आपको 17,000 रुपये तक की छूट दी जाएगी.