Mini Countryman Special Specs
भारत में मिनी कंट्रीमैन को मिनी कूपर 3 डोर हैचबैक, मिनी कूपर एसई 3 डोर, मिनी कन्वर्टिबल, मिनी इलेक्ट्रिक और मिनी जॉन कूपर वर्क्स (जेसीडब्ल्यू) मॉडल्स के अंतर्गत सेल किया जा रहा है. मिनी कंट्रीमैन उन सभी वेरिएंट्स में सबसे बड़ी है और इसमें 3-डोर कूपर के विपरीत 5-सोर सेटअप है. मिनी कंट्रीमैन केवल पेट्रोल-इंजन वाले कूपर एस-स्पेक में उपलब्ध है, जिसमें 2.0 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन है जो 192 बीएचपी की पावर और 280 एनएम टॉर्क जेनरेट करता है. इंजन को 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. यह कार केवल 7.5 सेकेंड के में 0-100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है.
Also Read: Varun Dhawan New Car: वरुण धवन की नयी कार Mercedes GLS SUV कैसी है? जानिए इसकी खूबियां
MINI Cooper का इलेक्ट्रिक एडिशन भी मौजूद
BMW की मिनी ने हाल ही में मिनी 3-डोर कूपर एसई इलेक्ट्रिक की बुकिंग दोबारा शुरू की है. मिनी कूपर इलेक्ट्रिक संस्करण भारत में 50.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर उपलब्ध है. मिनी 3-डोर कूपर एसई मानक रूप से एक बार इंस्टॉल होने वाले फिक्स्ड चार्जिंग केबल और एक स्मार्ट वॉलबॉक्स चार्जर के साथ आता है. बता दें कि पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह ने साल 2020 में अपने लिए मिनी कंट्रीमैन खरीदी थी. उन्होंने 42.4 लाख की कीमत वाली कंट्रीमैन एस जेसीडब्ल्यू कार खुद को गिफ्ट की थी.