कंपनी ने एक बयान में कहा कि उसके मंच पर पंजीकृत कुल उपयोगकर्ताओं की संख्या बढ़कर 35 करोड़ हो गई है. इसका मतलब है कि देश का हर चौथा व्यक्ति फोनपे का इस्तेमाल करता है. जनवरी 2021 में फोनपे के मंच पर पंजीकृत उपयोगकर्ताओं की संख्या 27.3 करोड़ थी. इस तरह दिसंबर 2021 तक उसने 28 फीसदी की वृद्धि हासिल की है.
Also Read: PhonePe पर मनी ट्रांसफर करने के लिए नहीं देने होंगे पैसे, कंपनी ने कही यह बात
फोनपे की उपभोक्ता मंच एवं भुगतान प्रमुख सोनिका चंद्रा ने कहा, हम उपयोगकर्ताओं का आंकड़ा 35 करोड़ के पार होने से बेहद खुश हैं. इस तरह हम सभी प्रमुख मानदंडों पर भारत के सबसे बड़े डिजिटल भुगतान मंच के रूप में सामने आए हैं.
उन्होंने इसका श्रेय अपनी प्रौद्योगिकी टीम की कड़ी मेहनत को देते हुए कहा कि देश भर के कारोबारियों के बीच अपनी मौजूदगी बढ़ाने पर जोर बना रहेगा. फोनपे ने कहा कि दिसंबर में उसके मंच से दुकानों पर 50 करोड़ से अधिक लेनदेन किये गए. देश भर के 15,700 शहरों एवं कस्बों के अलावा गांवों तक भी फोनपे की पहुंच होने से इसका इस्तेमाल बढ़ा है.(इनपुट:भाषा)
Also Read: Paytm का फर्जी ऐप कहीं चूना न लगा दे आपको, रहें सावधान