PhonPe के ऐप से अब बिल पेमेंट, यूपीआई लेनदेन, मोबाइल रीचार्ज आदि के अलावा, एक क्लिक पर आप अपना इनकम टैक्स भी भर सकेंगे. ऐप पर आये इस नये फीचर का इस्तेमाल व्यक्तिगत उपयोगकर्ता या फिर व्यवसाय दोनों कर सकेंगे. अग्रिम कर के भुगतान के लिए आयकरदाता को आयकर पोर्टल से जुड़ने की जरूरत नहीं होगी. यह राशि कर पोर्टल पर दो कार्यदिवसों में डाल दी जाएगी. कंपनी ने बयान में कहा कि आयकरदाता ऐप पर लॉग-इन करने और इनकम टैक्स के भाग को चुनकर कर का भुगतान कर सकते हैं. इसके लिए उन्हें कर के प्रकार, आकलन वर्ष, स्थायी खाता संख्या (पैन) का ब्योरा देना होगा. कर के भुगतान के एक दिन के अंदर करदाता को विशिष्ट लेनदेन संख्या यानी यूटीआर मिलेगा. भुगतान का चालान दो कार्यदिवसों में उपलब्ध होगा.
Also Read: UPI, GPay, PhonePe, Paytm के जरिए गलत अकाउंट में ट्रांसफर हो गया है पैसा, जानिए कैसे हो सकता है रिफंड
टैक्स भरने वाला कोई भी यूजर या बिजनेस PhonePe Income Tax पेमेंट फीचर के तहत ऐप पर ही टैक्स का मूल्यांकन करते हुए, सीधे एडवांस टैक्स जमा कर सकते हैं. कंपनी का दावा है कि इस फीचर के बाद अब यूजर्स को टैक्स पोर्टल में लॉग-इन करने की आवश्यकता नहीं होगी. फोनपे की प्रमुख-बिल भुगतान और रिचार्ज कारोबार निहारिका सेगल ने कहा, करों का भुगतान हमेशा से जटिल प्रक्रिया रही है. फोनपे अब अपने प्रयोगकर्ताओं को अपनी कर प्रतिबद्धताओं को पूरा करने के लिए एक सुगम मार्ग उपलब्ध करा रही है. फोनपे ने इस फीचर के लिए डिजिटल बी2बी भुगतान सेवाप्रदाता पेमेट के साथ भागीदारी की है. जाहिर तौर पर कंपनी ने यह सुविधा टैक्सपेयर्स यूजर्स के एक बड़े काम को आसान बनाने के मकसद से पेश की है. इस फीचर के लिए PhonePe ने PayMate के साथ साझेदारी की है, जो एक बिजनेस-टू-बिजनेस डिजिटल पेमेंट्स सर्विस प्रदाता कंपनी है. (इनपुट भाषा से साभार)