POCO का सबसे सस्ता स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, खूबियां जानकार खुश हो जाएंगे आप…
Xiaomi Poco C3 launch, price,specs : Xiaomi के सब-ब्रांड Poco ने अपना नया स्मार्टफोन Poco C3 भारत में लॉन्च कर दिया है. HD+ डिस्प्ले, 5000mAh की बैटरी और ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप से लैस इस फोन को दो वेरिएंट 3GB + 32GB और 4GB + 64GB वेरिएंट में लॉन्च किया गया है. इसके 3GB रैम वाले वेरिएंट की कीमत 7,499 रुपये रखी गई है, वहीं 4GB रैम वाले वेरिएंट की कीमत 8,999 रुपये तय की गई है.
By Prabhat Khabar Digital Desk | October 8, 2020 11:45 AM
Xiaomi Poco C3 launch, price, specs : Xiaomi के सब-ब्रांड Poco ने अपना नया फोन Poco C3 भारत में लॉन्च कर दिया है. HD+ डिस्प्ले, 5000mAh की बैटरी और ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप से लैस इस स्मार्टफोन को दो वेरिएंट 3GB + 32GB और 4GB + 64GB वेरिएंट में लॉन्च किया गया है. इसके 3GB रैम वाले वेरिएंट की कीमत 7,499 रुपये रखी गई है, वहीं 4GB रैम वाले वेरिएंट की कीमत 8,999 रुपये तय की गई है.
Poco C3 को भले ही कैटेगरी में लॉन्च किया गया है, लेकिन 5000mAh की बैटरी और 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा जैसे इसके शानदार फीचर्स इसे बजट स्मार्टफोन सेगमेंट के अन्य हैंडसेट्स से अलग करते हैं. Poco C3 को तीन कलर ऑप्शन्स (आर्कटिक ब्लू, लाइम ग्रीन, मैट ब्लैक) में 16 अक्टूबर से फ्लिपकार्ट के जरिये बिक्री के लिए उपलब्ध किया जाएगा.
पोको C3 स्मार्टफोन के फीचर्स की बात करें, तो इस फोन में 6.53 इंच का एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है. डिस्प्ले का ऐस्पेक्ट रेशियो 20:9 है. इसमें मीडियाटेक हीलियो G35 प्रोसेसर दिया गया है. यह फोन MIUI 12 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. फोन को 5000mAh की बैटरी पावर देती है. यह बैटरी खास Better Battery 2.0 टेक्नोलॉजी के साथ आती है. बैटरी सेविंग के लिए इसमें खास मोड भी दिये गए हैं.