POCO F5 में मिलेंगे ये फीचर्स
POCO F5 में 6.67 इंच की फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले मिलेगी, जो 120hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगी. Poco F5 में 5160 एमएएच की बैटरी 67 वॉट के फास्ट चार्जिंग के साथ मिलेगी. स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 8th जेनरेशन टू चिपसेट पर काम करेगा और ये एंड्रॉयड 13 बेस्ड MIUI 14 के साथ आयेगा. इसमें ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें मेन कैमरा 64MP का, अल्ट्रावाइड 8MP और मैक्रो कैमरा 2MP का होगा. फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16MP का कैमरा होगा.
10 मई को गूगल ला रही Pixel 7a
10 मई को गूगल का एनुअल डेवलपर्स इवेंट आयोजित होगा. इस इवेंट में कंपनी Pixel 7a और Pixel Fold स्मार्टफोन को लॉन्च कर सकती है. साथ ही, AI टूल BARD को लेकर भी कोई नयी जानकारी सामने आ सकती है. भारत में पिक्सल 7a स्मार्टफोन 11 मई को लॉन्च होगा और बिक्री के लिए फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होगा. पिक्सल 7a में 6.1 इंच की एफएचडी प्लस डिस्प्ले, 4400 एमएएच की बैटरी और गूगल टेन्सर G2 चिपसेट का सपोर्ट मिलेगा.