प्रभात खबर के AUTOSHOW में महिंद्रा की SUVs ने बढ़ाई रौनक, एक से बढ़कर एक ऑफर!

रांची के हरमू मैदान में प्रभात खबर की ओर से आयोजित की गई AUTOSHOW में जबरदस्त भीड़ उमड़ रही है. वहीं AUTOSHOW महिंद्रा की एसयूवी सबको अपने ओर आकर्षित कर रही है. महिंद्रा की एसयूवी (स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल) के मामले में बाजार में बादशाहत कायम कर सकती है.

By Abhishek Anand | February 4, 2024 11:19 AM
an image

रांची के हरमू मैदान में प्रभात खबर की ओर से आयोजित की गई AUTOSHOW में जबरदस्त भीड़ उमड़ रही है. वहीं AUTOSHOW महिंद्रा की एसयूवी सबको अपने ओर आकर्षित कर रही है. महिंद्रा की एसयूवी (स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल) के मामले में बाजार में बादशाहत कायम कर सकती है. कंपनी की स्कॉर्पियो एन, बोलेरो, टीयूवी 300, एक्सयूवी 300-400 और एक्सयूवी 700 जैसे एसयूवी और एमपीवी मार्केट में धमाल मचाए हैं. स्कॉर्पियो एन ने बिक्री के मामले में मील का पत्थर गाड़ते हुए एक नया रिकॉर्ड कायम किया है. हालांकि, ग्लोबल एनसीएपी की ओर से 5 स्टार रेटिंग मिलने के बाद ऑस्ट्रेलियन एनसीएपी ने इसे जीरो रेटिंग दिया था, लेकिन इस एसयूवी कार ने अपनी पावर का लोहा मनवाते हुए 1 लाख इकाइयों की बिक्री के आंकड़े को पार कर लिया है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Automobile news

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version