12GB रैम, 65W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आया Realme GT Master Edition, कीमत और पूरी खूबियां जान लीजिए
Realme GT Master Edition, Master Explorer Edition स्मार्टफोन चीन में लॉन्च. Master Explorer Edition का 8GB रैम/128GB स्टोरेज Rs 33,300, 12GB रैम/256GB स्टोरेज Rs 36,600 में मिलेगा. Master Edition का 8GB रैम - 128GB स्टोरेज Rs 27,600, 8GB रैम - 256GB स्टोरेज वेरिएंट Rs 29,900 में मिलेगा.
By Prabhat Khabar Digital Desk | July 23, 2021 9:35 AM
Realme ने GT सीरीज के Master Edition और Master Explorer Edition स्मार्टफोन चीन में लॉन्च किये हैं. Master Explorer Edition का 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट 33,300 रुपये, जबकि 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट 36,600 रुपये में मिलेगा. वहीं, Master Edition का 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट 27,600 रुपये, जबकि 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट 29,900 रुपये में मिलेगा.
Master Explorer Edition में 4,500 एमएएच बैटरी और 4,300 एमएएच बैटरी Master Edition में मिलेगी. दोनों ही मॉडल एंड्रॉयड 11 पर काम करते हैं. फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप फीचर किया गया है और सेल्फी कैमरा के लिए इनमें होल-पंच कटआउट दिया गया है. दोनों ही मॉडल्स क्वालकॉम स्नैपड्रैगन प्रॉसेसर से लैस हैं और इनमें 65 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है.