Home Automobile Reliance Jio के इन प्लान्स के साथ पाएं फ्री OTT सब्सक्रिप्शन, अनलिमिटेड कॉलिंग और 500GB डेटा

Reliance Jio के इन प्लान्स के साथ पाएं फ्री OTT सब्सक्रिप्शन, अनलिमिटेड कॉलिंग और 500GB डेटा

0
Reliance Jio के इन प्लान्स के साथ पाएं फ्री OTT सब्सक्रिप्शन, अनलिमिटेड कॉलिंग और 500GB डेटा
Reliance jio के इन प्लान्स के साथ पाएं फ्री ott सब्सक्रिप्शन, अनलिमिटेड कॉलिंग और 500gb डेटा 8

Reliance Jio Free OTT Subscription: रिलायंस जियो के पास हर बजट और वैलिडिटी के रिचार्ज प्लान्स मौजूद हैं. इनमें से आप अपने जरुरत के हिसाब से कोई भी प्लान चुन सकते हैं. आज हम आपको जियो के उन पोस्टपेड प्लान्स के बारे में बताने वाले हैं जिनमें आपको फ्री Netflix और Prime Video का सब्सक्रिप्शन फ्री में मिल जाएगा. इन प्लान्स की कीमत 399 रुपये से शुरू होती है और 1,499 रुपये तक जाती है.

Reliance jio के इन प्लान्स के साथ पाएं फ्री ott सब्सक्रिप्शन, अनलिमिटेड कॉलिंग और 500gb डेटा 9

Reliance Jio 399 Postpaid Plan: इस प्लान से रिचार्ज कराने पर यूजर्स को पूरे 1 बिल साइकिल की वैलिडिटी मिलेगी. इस प्लान के तहत यूजर्स को 75GB डेटा, 200GB डेटा रोलओवर, अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और प्रतिदिन के हिसाब 100SMS दिया जाता है. इस प्लान के साथ आपको Netflix मोबाइल, Amazon Prime, JioTV, Jio Security और Jio Cloud का सब्सक्रिप्शन मिल जाएगा. इस प्लान से रिचार्ज कराने पर Amazon Prime का पूरे एक साल का सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है.

Reliance jio के इन प्लान्स के साथ पाएं फ्री ott सब्सक्रिप्शन, अनलिमिटेड कॉलिंग और 500gb डेटा 10

Reliance Jio 599 Postpaid Plan: इस प्लान से रिचार्ज कराने पर भी यूजर्स को 1 बिल साइकिल की वैलिडिटी दी जाएगी. केवल यही नहीं इस प्लान के साथ यूजर्स को कुल 100GB हाई स्पीड डेटा भी दिया जाता है. अगर आप इस प्लान से रिचार्ज करवाते हैं तो आपको कंपनी की तरफ से एक अतिरिक्त सिम कार्ड भी दिया जा रहा है. वही नहीं इस प्लान के साथ यूजर्स को अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और प्रतिदिन के हिसाब से 100SMS भी दिया जा रहा है. इस प्लान के साथ आपको Netflix मोबाइल, Amazon Prime, JioTV, Jio Security और Jio Cloud का सब्सक्रिप्शन मिल जाएगा. इस प्लान से रिचार्ज कराने पर भी Amazon Prime का पूरे एक साल का सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है.

Reliance jio के इन प्लान्स के साथ पाएं फ्री ott सब्सक्रिप्शन, अनलिमिटेड कॉलिंग और 500gb डेटा 11

Reliance Jio 799 Postpaid Plan: रिलायंस जियो के इस पोस्टपेड प्लान की अगर बात करें तो इसमें भी आपको 1 बिल साइकिल की वैलिडिटी मिल जाती जाती. इस प्लान से रिचार्ज कराने पर यूजर्स को पूरे 150GB डेटा का फायदा मिलेगा. वहीं इस पैक से रिचार्ज कराने पर यूजर्स को 2 अतिरिक्त सिम कार्ड कंपनी के तरफ से दिए जा रहे हैं. इस प्लान में भी यूजर्स को अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और प्रतिदिन के हिसाब से 100SMS की सुविधा दी जा रही है. इस प्लान के साथ भी ग्राहकों को Netflix मोबाइल, Amazon Prime, JioTV, Jio Security और Jio Cloud का सब्सक्रिप्शन मिल जाएगा.

Reliance jio के इन प्लान्स के साथ पाएं फ्री ott सब्सक्रिप्शन, अनलिमिटेड कॉलिंग और 500gb डेटा 12

Reliance Jio 999 Postpaid Plan: रिलायंस जियो के इस पोस्टपेड प्लान की अगर बात करें तो इसमें आपको 1 बिल साइकिल की वैलिडिटी मिल जाती जाती. इस प्लान से रिचार्ज कराने पर यूजर्स को पूरे 200GB डेटा का फायदा मिलेगा. वहीं इस पैक से रिचार्ज कराने पर यूजर्स को 500GB डेटा रोलओवर की सुविधा भी दी जाएगी. इस प्लान से रिचार्ज कराने पर कंपनी यूजर्स को 3 अतिरिक्त सिम कार्ड मुहैय्या करा रही है. इस प्लान में भी यूजर्स को अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और प्रतिदिन के हिसाब से 100SMS की सुविधा दी जा रही है. इस प्लान के साथ भी ग्राहकों को Netflix मोबाइल, Amazon Prime, JioTV, Jio Security और Jio Cloud का सब्सक्रिप्शन मिल जाएगा. इस प्लान से रिचार्ज कराने पर भी Amazon Prime का पूरे एक साल का सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है.

Reliance jio के इन प्लान्स के साथ पाएं फ्री ott सब्सक्रिप्शन, अनलिमिटेड कॉलिंग और 500gb डेटा 13

Reliance Jio 1499 Postpaid Plan: जियो के इस पोस्टपेड प्लान की अगर बात करें तो इसमें आपको 1 बिल साइकिल की वैलिडिटी दी जाती जाती है. इस प्लान से रिचार्ज कराने पर यूजर्स को पूरे 300GB डेटा का फायदा मिलेगा. वहीं इस पैक से रिचार्ज कराने पर यूजर्स को 500GB डेटा रोलओवर की सुविधा भी दी जाएगी. इस प्लान में भी यूजर्स को अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और प्रतिदिन के हिसाब से 100SMS की सुविधा दी जा रही है. इस प्लान के साथ भी ग्राहकों को Netflix मोबाइल, Amazon Prime, JioTV, Jio Security और Jio Cloud का सब्सक्रिप्शन मिल जाएगा. इस प्लान से रिचार्ज कराने पर भी Amazon Prime का पूरे एक साल का सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है.

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version