Renault Arkana Engine
Renault Arkana के इंजन की बात करें तो इसमें कंपनी ने 1.3 लीटर पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया गया है. यह इंजन माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी से लैस होगा और 6 स्पीड गियरबॉक्स के साथ आएगा. गियरबॉक्स में आपको मैन्युअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन का ऑप्शन मिलने वाला है.
Also Read: 2022 Renault Duster: नये अवतार में आपके होश उड़ाने आ रही है नयी Mid-Sized SUV
Renault Arkana Specifications
Renault Arkana के स्पेसिफिकेशन्स पर नजर डालें तो इस कार की लम्बाई 4.5 मीटर, चौड़ाई 1.8 मीटर और ऊंचाई 1.5 मीटर होने वाली है. इस कार का व्हीलबेस 2731mm है. इस कार में आपको जबरदस्त ग्राउंड क्लीयरेंस देखने को मिल जाएगा. बता दें कंपनी इस कार को Duster के रिप्लेसमेंट के रूप में लॉन्च कर सकती है. Renault Arkana के अन्य फीचर्स पर नजर डालें तो इसमें आपको LED हेडलैंप, LED टेललैंप, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, वायरलेस चार्जिंग टेक्नोलॉजी, मॉडर्न डैशबोर्ड और बेसिक सेफ्टी फीचर्स मिल जाएंगे.
Renault Arkana Price
Renault Arkana एक कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट की कार है. रिपोर्ट्स की मानें तो कमपनी इस कार को 12 लाख रुपये के शुरूआती कीमत पर लॉन्च कर सकती है. इस कार को भारत में अक्टूबर 2022 में लॉन्च किया जाने वाला है और भारत में लॉन्च होने के बाद इस कार का मुकाबला पहले से ही मौजूद Tata की Nexon, Maruti की Brezza और Hyundai की Venue से होने वाला है.