Renault Kwid
Renault की तरफ से आने वाली Kwid एक हैचबैक सेगमेंट की कार है, और भारत में यह Maruti Suzuki की Alto से मुकाबला करती है. छोटी कार होने के बावजूद इसका डिजाइन काफी पसंद किया जाता है. इसका लुक भी काफी ट्रेंडी और फंकी है. कंपनी ने इसकी कीमतों में 5,400 रुपये बढ़ाने की घोषणा की है. आपको बता दें बढ़ी हुई यह कीमत Kwid के सभी वैरिएंट्स पर लागू होंगे चाहे वह बेस वेरिएंट हो या फिर टॉप.
Renault Kiger
Renault की Kiger को लोग काफी पसंद करते हैं. आपको बता दें इस कार ने ग्लोबल NCAP सेफ्टी रेटिंग में 4 स्टार्स अर्जित किया है. Renault की Kiger एक सब कॉम्पैक्ट SUV कार है. इस कार में आपको सेफ्टी के साथ कई जबरदस्त फीचर्स का अच्छा मिश्रण देखने को मिल जाएगा. कंपनी ने इस कार के RXT(O) टर्बो ड्यूल टोन वेरिएंट के कीमतों में 2,510 रुपये और इस कार की बाकी सभी वैरिएंट्स की कीमतों में 5,000 रूपये तक की बढ़ोत्तरी करने की बात कही है.
Renault Triber
Renault की तरफ से Triber एक 7 सीटर MPV है. इस कार को भी ग्लोबल NCAP टेस्टिंग के दौरान 4 स्टार रेटिंग दी गयी है. कंपनी अपने इस कार के कीमतों में भी बढ़ोत्तरी करने वाली है. इस कार में आपको जबरदस्त फीचर्स और स्पेस का अच्छा बैलेंस देखने को मिल जाता है. Renault ने अपने इस कार के सिंगल टोन की कीमतों में 3,400 रुपये और Triber के ड्यूल टोन वेरिएंट में 6,400 रुपये की बढ़त करने की बात कही है.