4.3 मीटर सेगमेंट में भी आयेगी कंपनी
मामिलापल्ले ने कहा कि कंपनी इस खंड में कई नवोन्मेषण के साथ उतरने की तैयारी कर रही है. रेनो अभी भारतीय बाजार में तीन मॉडल – क्विड, ट्राइबर और काइगर – बेचती है. उन्होंने कहा, तीनों मौजूदा मॉडल कायम रहेंगे. हम नये उत्पाद लेकर आयेंगे. हम संभवत: चार मीटर से अधिक के सेगमेंट यानी 4.3 मीटर में भी उतरेंगे. कंपनी ने अब डस्टर मॉडल की बिक्री बंद कर दी है.
Also Read: 11 साल में Renault ने भारत में बेच डालीं 9 लाख गाड़ियां
2025 तक कंपनी के पोर्टफोलियो में होंगे छह प्रोडक्ट्स
कंपनी ऐसे खंड में उतरने की तैयारी कर रही है जहां उसे क्रेटा, सेल्टॉस और ग्रैंड विटारा जैसे कई स्थापित मॉडल से चुनौती मिलेगी. पीटीआई-भाषा से बातचीत में मामिलापल्ले ने कहा, उम्मीद है कि हम उसी तरीके से उतरेंगे, जैसे डस्टर के साथ आये थे. हम इस खंड में कई नवोन्मेषण के साथ आयेंगे. कंपनी ने अब डस्टर मॉडल की बिक्री बंद कर दी है. उन्होंने कहा कि 2025 तक कंपनी के पोर्टफोलियो में छह उत्पाद होंगे.