रॉयल एनफील्ड ने 3.37 लाख रुपये में लॉन्च की क्लासिक 650, जानें इसमें क्या है खास?

Royal Enfield Classic 650: रॉयल एनफील्ड ने भारतीय बाजार में क्लासिक 650 मोटरसाइकल लॉन्च कर दी है. इसमें पावरफुल इंजन के साथ ही दमदार फीचर्स मिले हैं. रॉयल एनफील्ड की नयी 650 सीसी बाइक के बारे में आइए जानें कुछ डीटेल्स

By Rajeev Kumar | March 28, 2025 12:16 PM
an image

मार्केट में रॉयल एनफील्ड का क्रेज बढ़ता ही जा रहा है. इसी को देखते हुए रॉयल एनफील्ड ने अपनी क्लासिक 650 को भारत मे मात्र 3.37 लाख की एक्स शोरूम प्राइस के साथ लॉन्च कर दी है. यह बाइक अपने तीन वेरिएंट क्रोम, हॉटरोड और क्लासिक के साथ बाजार में मौजूद है. आपको बता दें कि इस बाइक कीमत रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 से कम है. क्लासिक 650 रॉयल एनफील्ड की शॉटगन 650 के तर्ज आधरित है.

648cc का दमदार इंजन

अगर आप क्लासिक 650 और शॉटगन 650 को ध्यान से देखेंगे, तब आपको दोनों की डिजाइन में कोई खास फर्क नहीं दिखेगा, लेकिन क्लासिक 650 की कीमत कम होने के कारण ये बाइक लोगों के बीच अधिक लोकप्रिय हो सकती है. क्लासिक 650 के नाम से ही पता चलता है कि 648 cc के साथ इसमें पैरेलल-ट्विन इंजन दिया गया है.

यह भी पढ़ें: Mahindra ने महंगाई के मार्केट में सस्ती कर दी अपनी SUV, फीचर्स लाजवाब

6-स्पीड गियर ट्रांसमिशन, एबीएस और नेविगेशन

उम्मीद ये जतायी जा रही है कि इस बाइक के लॉन्च होते ही भारी संख्या में रोड पर दौड़ती नजर आयेगी. जो अपने डिजाइन और लुक के कारण राहगीरों का ध्यान आकर्षित करेगी. इस बाइक में 46.3 Bhp का इंजन पावर दिया गया है, जो 52.3 Nm का टाॅर्क प्रोड्यूस करता है. साथ ही, इस बाइक में 6-स्पीड गियर ट्रांसमिशन दिया गया है. इस बाइक में एलईडी हेडलैंप और टेल लैम्प्स दिये गए हैं. यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, एबीएस और नेविगेशन जैसे अन्य फीचर्स से लैस है. आपके शहर में क्लासिक 650 की बुकिंग शुरू हो चुकी है.

(राजवीर सिंह की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें: 1 अप्रैल से आपकी पसंदीदा कार हो जाएगी महंगी, हुंदै-होंडा-मारुति-किआ-टाटा ने कर ली दाम बढ़ाने की तैयारी

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Automobile news

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version