Royal Enfield विदेशों में बढ़ाएगी अपनी पकड़, इस स्ट्रैटेजी पर कर रही काम

कंपनी की 250 सीसी से 750 सीसी के मध्यम भार वर्ग की मोटरसाइकिल की 40 देशों से अधिक में मौजूदगी है. कंपनी विस्तार के लिए अपने मौजूदा उत्पादों पर भरोसा कर रही है. साथ ही उसका कुछ नए उत्पाद उतारने का भी इरादा है.

By Agency | April 2, 2023 2:15 PM
feature

Royal Enfield Bike: मोटरसाइकिल कंपनी रॉयल एनफील्ड अपनी अंतरराष्ट्रीय पैठ को मजबूत करने की योजना पर काम कर रही है. कंपनी का इरादा नेपाल और बांग्लादेश में असेंबली परिचालन स्थापित करने का है. कंपनी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) बी गोविंदराजन ने यह जानकारी दी.

कंपनी की 250 सीसी से 750 सीसी के मध्यम भार वर्ग की मोटरसाइकिल की 40 देशों से अधिक में मौजूदगी है. कंपनी विस्तार के लिए अपने मौजूदा उत्पादों पर भरोसा कर रही है. साथ ही उसका कुछ नए उत्पाद उतारने का भी इरादा है.

Also Read: Royal Enfield Hunter 350 को टक्कर देने आयी Keeway SR250 मोटरसाइकिल, कीमत में बहुत सस्ती

गोविंदराजन ने कहा, हमें लगता है कि रॉयल एनफील्ड के लिए उन सभी बाजारों में अधिक हिस्सेदारी हासिल करने की संभावना है, जहां हम मौजूद हैं. उन्होंने बताया कि उत्तरी अमेरिकी क्षेत्र में कंपनी ने 8.1 प्रतिशत की बाजार हिस्सेदारी हासिल कर ली है. इस क्षेत्र में कंपनी की यात्रा उसकी अनुषंगी के जरिये कुछ साल पहले शुरू हुई थी.

इसके अलावा एशिया-प्रशांत क्षेत्र में कंपनी की हिस्सेदारी नौ प्रतिशत है, जबकि ईएमईए (यूरोप, पश्चिम एशिया और अफ्रीका) क्षेत्र में यह लगभग 10 प्रतिशत पर पहुंच चुकी है. उन्होंने बताया कि कंपनी के जे-श्रृंखला के ‘सुपर-रिफाइंड इंजन’ की वजह से उसकी बाजार हिस्सेदारी बढ़ रही है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Automobile news

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version