Home Automobile स्मार्टफोन निर्माता कंपनियां त्योहारी मौसम में बाजार में उतारेंगी 5जी फोन, अगस्त से शुरू हो जायेगी लॉन्चिंग

स्मार्टफोन निर्माता कंपनियां त्योहारी मौसम में बाजार में उतारेंगी 5जी फोन, अगस्त से शुरू हो जायेगी लॉन्चिंग

0
स्मार्टफोन निर्माता कंपनियां त्योहारी मौसम में बाजार में उतारेंगी 5जी फोन, अगस्त से शुरू हो जायेगी लॉन्चिंग

नयी दिल्ली : स्मार्टफोन निर्माता कंपनियां त्योहारी मौसम में भारतीय बाजार पर कब्जे को लेकर 5जी मोबाइल की श्रेणी में अपने उत्पाद लॉन्च करनेवाली है. स्मार्टफोन निर्माता कंपनियां अलग-अलग फीचर्स के साथ अपने हैंडसेट लेकर बाजार में आ रही हैं. अगस्त में ही कई 5जी मोबाइल लॉन्च किये जाने की उम्मीद है.

दक्षिण कोरिया की मोबाइल निर्माता कंपनी सैमसंग अपने उत्पाद का एम-32 5जी लॉन्च कर सकती है. एंड्रॉयड 11 पर काम करनेवाले इस फोन को बीआईएस सर्टिफिकेट भी मिल चुका है. इसका मॉडल नंबर एसएम-एम326बी/डीएस होगा.

रीयलमी इंडिया के सीईओ ने बताया है कि रीयलमी आनेवाली जीटी सीरीज के साथ इसे बिल्कुल नया अर्थ दिया है. मालूम हो कि रीयलमी जीटी 5जी फोन चीन में मार्च में ही लॉन्च किया गया था. इसके बाद रीयलमी जीटी नियो, जीटी नियो फ्लैश, जीटी मास्टर और जीटी मास्टर एक्सप्लोरर लॉन्च किया गया. हालांकि, भारत में किस मॉडल को लॉन्च किया जायेगा, अभी तय नहीं है.

सैमसंग गैलेक्सी जेड फोल्ड 3 आगामी 11 अगस्त को लॉन्च हो सकती है. इसके अलावा कंपनी एम-32 5जी भी लॉन्च कर सकती है. जेड फोल्ड 3 में 6.2 इंच एक्सटर्नल स्क्रीन के साथ तीन रियर कैमरे और कवर पर 10 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा हो सकता है. साथ ही चार मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा की उम्मीद है. यह 256 और 512 जीबी स्टोरेज के साथ लॉन्च की जा सकती है.

चीनी कंपनी हॉनर भी एक्स-20 5जी 12 अगस्त को चीन में लॉन्च करेगी. एक्स-20 सीरीज का यह हॉनर का दूसरा फोन होगा. इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा और ड्यूल-सेल्फी कैमरा सेटअप हो सकता है. भारत में कब तक लॉन्च किया जायेगा, इसकी सूचना अभी कंपनी ने नहीं दी है. उम्मीद है कि चीन में लॉन्च करने के बाद भारत में भी इसे लॉन्च किया जा सकता है.

देसी कंपनी लावा भी 5जी बाजार में अपना स्मार्टफोन अगस्त में लॉन्च कर सकती है. लावा के प्रोडक्ट हेड तेजिंदर सिंह के मुताबिक, त्योहारी मौसम में 5जी स्मार्टफोन भारतीय बाजार में उतारेगी. इसकी कीमत 17,000 रुपये से 20,000 रुपये के बीच होने की उम्मीद है.

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version