Home Automobile Samsung की आनेवाली गैलेक्सी A03s का स्पेसिफिकेशंस सोशल मीडिया में वायरल, 13 हजार रुपये कीमत होने की संभावना

Samsung की आनेवाली गैलेक्सी A03s का स्पेसिफिकेशंस सोशल मीडिया में वायरल, 13 हजार रुपये कीमत होने की संभावना

0
Samsung की आनेवाली गैलेक्सी A03s का स्पेसिफिकेशंस सोशल मीडिया में वायरल, 13 हजार रुपये कीमत होने की संभावना

नयी दिल्ली : दक्षिण कोरिया की दिग्गज कंपनी सैमसंग अपना स्मार्टफोन गैलेक्सी A03s लानेवाली है. इस मोबाइल का स्पेसिफिकेशंस सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस फोन को ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (BIS) सर्टिफिकेशन के साइट पर भी देखा गया था. इसके बाद फोन के भारत में लॉन्च होने के संकेत मिलते हैं.

इंटरनेट पर वायरल हो रही सूचनाओं के मुताबिक, सैमसंग अपने किफायती रेंज की गैलेक्सी A03s स्मार्टफोन लॉन्च करनेवाली है. यह स्मार्टफोन का डिस्प्ले 6.5 इंच का होगा. इसमें 60Hz रिफ्रेश रेट वाला एचडी प्लस पैनल लगाये जाने की संभावना जतायी जा रही है.

वायरल सूचना के मुताबिक, गैलेक्सी A03s स्मार्टफोन के आगे पांच मेगापिक्सल का कैमरा होगा. जबकि, ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होगा. इनमें 13 मेगापिक्सेल का एक, दो मेगापिक्सेल का सेंसर और दो मेगापिक्सेल का मैक्रो मॉड्यूल होगा. इसमें 5000 एमएएच की बैटरी मिलने की उम्मीद है.

इस स्मार्टफोन में मीडियाटेक हेलियो जी35 प्रोसेसर का इस्तेमाल किये जाने की संभावना जतायी गयी है. इसके अलावा, फोन में तीन जीबी या चार जीबी का रैम होगा. जबकि, फ्लैश ड्राइव की क्षमता 32 जीबी होगी. इसकी कीमत करीब 150 यूरो यानी करीब 13073 रुपये होने की संभावना जतायी गयी है.

इसके अलावा, गैलेक्सी A03s स्मार्टफोन में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, साइड फिंगरप्रिंट स्कैनर और 3.5 मिमी का हेडफोन जैक होगा. इस स्मार्टफोन का डाइमेंशन 166.6 × 75.9 × 9.1 एमएम होने की संभावना है. साथ ही इसे व्हाइट, ब्लैक और ब्लू कलर ऑप्शन के साथ पेश किये जाने की उम्मीद है.

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version