ऑनलाइन फूड डिलीवरी स्टार्टअप स्विगी कंपनी ने इस छंटनी की वजह (Swiggy LayOffs Reason) ग्रोथ की धीमी रफ्तार को बताया. कंपनी के को-फाउंडर और सीईओ श्रीहर्ष मजेती ने अपने कर्मचारियों को भेजे ई-मेल में कहा कि फूड डिलीवरी के लिए ग्रोथ रेट हमारे अनुमानों की तुलना में धीमी हो गई है. इसका मतलब है कि हमें अपने लाभ के लक्ष्य को पाने के लिए अपनी अप्रत्यक्ष लागतों पर दोबारा विचार करने की जरूरत है. उन्होंने इसके साथ ही कर्मचारियों से इसके लिए माफी भी मांगी है.
Also Read: Google की पेरेंट कंपनी Alphabet करेगी 12 हजार कर्मचारियों की छंटनी, पढ़ें पूरी खबर
स्विगी सीईओ ने कहा, हमने पहले ही बुनियादी ढांचे, कार्यालय/सुविधाओं आदि जैसी अन्य अप्रत्यक्ष लागतों पर कार्रवाई शुरू कर दी थी. हमें भविष्य के अनुमानों के अनुरूप अपने कुल कर्मचारियों की लागत को भी सही आकार देने की जरूरत थी. उन्होंने कहा कि हम पहले से ही इंफ्रास्ट्रक्चर, ऑफिस फैसिलिटी आदि अन्य लागतों पर कार्रवाई शुरू कर चुके हैं, हमें भविष्य के लिए अनुमानों के अनुरूप अपने कुल कर्मियों की लागत को भी सही आकार देने की जरूरत है. हमने अधिक कर्मचारियों की भर्तियां कर ली, जो एक गलत फैसला था.