Tata Altroz हुई पहले से ज्यादा पावरफुल और तेज, 11 हजार रुपये में करें बुकिंग
Tata Altroz iTurbo: देश की शीर्ष वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने अपने प्रीमियम हैचबैक Altroz का ज्यादा दमदार और तेज नया पेट्रोल एडिशन पेश कर दिया है. इसकी बिक्री देश भर में अगले सप्ताह से शुरू होने की उम्मीद है. यह नया संस्करण 1.2 लीटर बाइ-टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन के साथ है, जो पहले से मौजूद पेट्रोल संस्करण से अधिक शक्तिशाली है. कंपनी ने कहा कि यह नया 1.2 लीटर पेट्रेाल इंजन पहले से मौजूद 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन से भी ज्यादा दमदार है.
By Prabhat Khabar Digital Desk | January 13, 2021 6:10 PM
Tata Altroz iTurbo: देश की शीर्ष वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने अपने प्रीमियम हैचबैक Altroz का ज्यादा दमदार और तेज नया पेट्रोल एडिशन पेश कर दिया है. इसकी बिक्री देश भर में अगले सप्ताह से शुरू होने की उम्मीद है. यह नया संस्करण 1.2 लीटर बाइ-टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन के साथ है, जो पहले से मौजूद पेट्रोल संस्करण से अधिक शक्तिशाली है. कंपनी ने कहा कि यह नया 1.2 लीटर पेट्रेाल इंजन पहले से मौजूद 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन से भी ज्यादा दमदार है.
अगर आप इस कार को बुक करना चाहते हैं, तो महज 11 हजार रुपये की टोकन राशि में इसे कंपनी की अधिकारिक वेबसाइट या डीलरशिप से बुक कर सकते हैं. बता दें कि अभी तक कंपनी ने अल्ट्रोज टर्बो की कीमत को लेकर कोई घोषणा नहीं की. इस कार की कीमत से पर्दा 22 जनवरी को उठाया जाएगा.
कंपनी के विपणन प्रमुख (यात्री वाहन व्यवसाय इकाई) विवेक श्रीवत्स ने नये संस्करण को आभासी माध्यम से पेश करते हुए संवाददाताओं से कहा, हमने चालू वित्त वर्ष में 45 हजार इकाइयों की बिक्री की है और मांग अब भी मजबूत बनी हुई है. हमें उम्मीद है कि नये संस्करण से मांग में और तेजी आयेगी. उन्होंने कहा कि नया संस्करण कंपनी की कुल बिक्री में 10 प्रतिशत तक का योगदान दे सकता है. उन्होंने कहा कि इस नये संस्करण के कीमत की घोषणा 22 जनवरी को की जाएगी और उसी दिन से इसकी बिक्री शुरू हो जाएगी.