Tata Harrier का नया एडिशन लॉन्च, सस्ते में मिलेगा सनरूफ का मजा
tata harrier xt plus launch, price, features, specifications: टाटा मोटर्स ने अपनी एसयूवी हैरियर का नया संस्करण एक्सटी+ बाजार में उतारा है. टाटा की इस नयी एसयूवी की दिल्ली में शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 16.99 लाख रुपये है. नयी एक्सटी+ में खुली छत का फीचर दिया गया है.
By Prabhat Khabar Digital Desk | September 4, 2020 7:31 PM
Tata Harrier XT+ Launch, Price, Features: टाटा मोटर्स ने अपनी एसयूवी हैरियर का नया संस्करण एक्सटी+ बाजार में उतारा है. टाटा की इस नयी एसयूवी की दिल्ली में शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 16.99 लाख रुपये है. नयी एक्सटी+ में खुली छत का फीचर दिया गया है.
इसमें दो लीटर क्षमता का डीजल इंजन, छह मैनुअल गियर और 17 इंच के एलॉय पहिये हैं. कंपनी ने कहा कि इस शुरुआती कीमत पर कार केवल उन्हीं ग्राहकों को मिलेगी जो सितंबर में बुकिंग कराएंगे और 31 दिसंबर 2020 तक इसकी डिलीवरी ले लेंगे.
कंपनी ने कहा कि इसकी कीमतों में एक अक्तूबर के बाद से इजाफा हो जाएगा. कंपनी के यात्री वाहन कारोबार इकाई के विपणन प्रमुख विवेक श्रीवत्स ने कहा कि हैरियर का एक्सटी+ संस्करण उसकी बाजार में अपील को और मजबूत करेगा.