कितनी बढ़ी टियागो की कीमत
टाटा मोटर्स ने अपनी टाटा टियागो की कीमतों में 2 हजार रुपये की बढ़ोतरी की है. पहले इसकी शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 5.37 लाख थी, जो अब बढ़कर 5.39 लाख रुपये हो गई है. वहीं, इसके टॉप एंड वेरिएंट की कीमत 7.79 लाख रुपये से बढ़कर 7.81 लाख हो गई है. आपको बता दें कि इससे पहले कंपनी ने टाटा टियागो के बेस वेरिएंट की कीमत में 15 हजार रुपये और टॉप एंड वेरिएंट की कीमत में 46,000 रुपये की बढ़ोतरी की थी.
Also Read: Tata Nexon का नया वेरिएंट देखा आपने? जानिए कीमत और फीचर्स की डीटेल
Tata Tiago Engine & Dimensions
टाटा टियागो में पावर के लिए 1.2 लीटर का 3-सिलिंडर वाला पेट्रोल इंजन मिलता है. इसका 1199 सीसी का इंजन 86 PS का मैक्सिमम पावर और 113 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इसके स्टैंडर्ड वेरिएंट में 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स मिलता है. इसके साथ ही, इसमें 5-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन भी मिलता है. टाटा टियागो में 20.09 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिलता है. इसमें 35 लीटर की क्षमता वाला फ्यूल टैंक दिया गया है. टाटा टियागो के डायमेंशंस की बात करें, तो इसकी लंबाई 3765 मिलीमीटर, चौड़ाई 1677 मिलीमीटर और ऊंचाई 1535 मिलीमीटर है. इस हैचबैक का व्हीलबेस 2400 मिलीमीटर है.
Also Read: Tata Motors ने अपनी सुपरहिट Nexon EV का प्राइम एडिशन उतारा, जानें डीटेल्स